IND vs ENG: लीड्स में खेले गए एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेजबानों ने सीरीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया था. जिसे इंग्लैंड ने बैन डकेट की शतकीय पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की हार के पीछे खराब फिल्डिंग सबसे बड़ी वजह रही है. भारत के पास कई मौके आए. लेकिन हर बार किसी न किसी खिलाड़ी के हाथों से बॉल छटक गई. टीम की खराब फिल्डिंग का फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बखूबी उठाया.
यशस्वी ने छोड़े कई कैच
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच के दौरान चार कैच छोड़े. इनमें से तीन कैच इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान छोड़े गए, जिसमें बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक शामिल थे.
चौथा कैच 5वें दिन मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के दौरान छोड़ा गया, जिससे बेन डकेट को 97 रन पर जीवनदान मिला, जिसे उन्होंने मैच-परिभाषित 149 रन में बदल दिया. इस प्रदर्शन ने एक टेस्ट मैच में किसी भारतीय क्षेत्ररक्षक द्वारा छोड़े गए सबसे अधिक कैच के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
सोशल मीडिया पर हई मीम्स की बारिश
यह भी पढ़ें: खराब फिल्डिंग से लेकर गेंदबाजी तक… हेडिंग्ले में भारत की करारी हार के पीछे ये हैं कारण
