Yograj Singh: पूर्व क्रिकेटर यूवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ऐसे बयान के साथ सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों पर निशाना साधा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इरफान पठान का एक पूरान वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वे धोनी की हुक्का पार्टियों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने इस बात को सामने रखा हो.
इस बात पर कई खिलाड़ियों ने की बात
योगराज सिंह ने इस मामले पर इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, “यह सिर्फ़ इरफ़ान पठान की बात नहीं है. आप गौतम गंभीर को इस बारे में बोलते हुए देख सकते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भी खुलकर कहा. हरभजन सिंह ने बताया कि कैसे उन्हें टीम से मक्खी की तरह निकाल दिया गया. आपको एक जूरी बनानी चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. एमएस धोनी जवाब नहीं देना चाहते. जो जवाब नहीं देना चाहता, उसका ज़मीर दोषी है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और एमएस धोनी के बारे में बात करता हूँ. मैं उन लोगों के बारे में बात कर सकता हूँ जिनके साथ मैं रहा हूँ. उन्होंने लोगों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है. जो गलत है वो गलत है. दो गलत मिलकर एक सही नहीं हो सकते. मैं खुलेआम कहता हूँ कि हमारे क्रिकेटरों और टीम को हमारे कप्तान ने बर्बाद कर दिया.”
यह भी पढ़ें: New GST Rates: सरकार ने IPL पर लगाया 40% जीएसटी, अब मैच का टिकट खरीदना पड़ जाएगा महंगा
पठान का वीडियो हुआ वायरल
कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के एक पूराने इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो गई. जिसमें उन्होंने कहा, “मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने या बेवजह बातें करने की आदत नहीं है. सब जानते हैं. कभी-कभी, न बोलना ही बेहतर होता है. एक क्रिकेटर का काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है, और मैंने इसी पर ध्यान केंद्रित किया.”
