Vistaar NEWS

“मैं रोहित शर्मा को 20KM भगाता”, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर योगराज सिंह का बड़ा बयान

Yograj Singh

योगराज सिंह

Yograj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंहह के पिता योगराज सिंह जो अपने बयानों के लिए अक्सर खबरें रहते हैं. अब उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और भारत के सीनियर खिलाड़ियों पर खुलकर बात की. हाल ही में तरुवर कोहली के “फाइंड अ वे” पॉडकास्ट पर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनने का मौका मिले, तो वे उन्हीं खिलाड़ियों के साथ ऐसी टीम बनाएंगे, जो हर फॉर्मेट में अजेय रहेगी.

रोहित पर कही ये बात

योगराज सिंह ने कहा, “अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बनाते हैं, तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों के साथ एक अपराजेय टीम तैयार करूंगा. सवाल यह है कि उनकी असली क्षमता को कौन सामने लाएगा? हर कोई रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर करने की बात करता है, लेकिन क्यों? ये खिलाड़ी बुरे दौर से गुजर रहे हैं, और मैं बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं. मैं कहूंगा कि चलो रणजी ट्रॉफी खेलते हैं, और अगर जरूरत पड़ी तो मैं रोहित शर्मा को 20 किलोमीटर दौड़ाऊंगा. कोई ऐसा नहीं करता, लेकिन ये खिलाड़ी हीरे हैं, इन्हें बाहर नहीं किया जा सकता.” उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इन खिलाड़ियों को एक पिता की तरह गाइड करेंगे, जैसा उन्होंने युवराज और अन्य खिलाड़ियों के साथ किया था.

रोहित और विराट को बचाने की बात क्यों?

योगराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को टीम से बाहर करने के बजाय उन्हें सही तरीके से तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि अगर ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे, तो वे दोबारा अपने फॉर्म में लौट सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ियों के लिए समर्थन और सही मार्गदर्शन जरूरी है, ताकि वे अपनी काबिलियत को पूरी तरह से साबित कर सकें.

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB LIVE: चेन्नई ने जीता टॉस, बेंगलुरु की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

Exit mobile version