Yograj Singh: हाल ही में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दोनों दिग्गजों के इस फैसले के बात दो मानों क्रिकेट जगत में हलचल मच गई. अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी दोनों के संन्यास पर रिएक्ट किया है. योगराज हमेशा ही अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसी ही बात बोली है.
योगराज सिंह ने विराट और रोहित के संन्यास पर बात करते हुए कहा, “विराट एक बड़ा खिलाड़ी है, इसलिए यह निश्चित रूप से नुकसान होगा. जब 2011 में कई खिलाड़ियों को या तो निकाल दिया गया, रिटायर कर दिया गया या रिटायर होने के लिए मजबूर किया गया, तो टीम बिखर गई और अभी तक वापस खड़ी नहीं हुई है. लेकिन हर किसी का समय आता है. मुझे लगता है कि विराट और रोहित में अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है… मैंने युवी (युवराज सिंह) से कहा कि जब वह रिटायर हो रहा था तो यह सही कदम नहीं था. जब कोई चल नहीं सकता तो उसे मैदान से चले जाना चाहिए… अगर आप युवाओं से भरी टीम बनाते हैं, तो यह हमेशा बिखर जाएगी.”
उन्होंने आगे कहा, “शायद विराट को लगता है कि उसके पास हासिल करने के लिए और कुछ नहीं बचा है… मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को रोजाना प्रेरित करने के लिए बस एक व्यक्ति की जरूरत थी, उदाहरण के लिए, सुबह 5 बजे दौड़ने के लिए जाना. रोहित और वीरेंद्र सहवाग दो ऐसे लोग हैं जिन्होंने बहुत जल्दी संन्यास ले लिया… महानतम खिलाड़ियों को 50 साल की उम्र तक खेलना चाहिए… मैं उनके रिटायर होने से दुखी हूं क्योंकि अब युवाओं को प्रेरित करने वाला कोई नहीं बचा है…”
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी, इन टीमों को होगा नुकसान
