Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanshree) के तलाक की खबर ने सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर तहलका मचा दिया. दोनों की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन हाल ही में उनके रिश्ते में दरार की खबरें सामने आईं. इस तलाक को लेकर दोनों को ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आएं.
हालांकि, अब चहल ने हाल ही में अपनी तलाक को लेकर बात की है. एक पॉडकास्ट में चहल ने अपनी मानसिक स्थिति और तलाक के प्रभाव पर खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे इस दौर में इतना टूट गए थे कि ‘आत्महत्या’ जैसे विचार उनके मन में आए.
दोनों के रिश्ते में आई दरार
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी को चार साल पूरे होने के बाद 2024 में उनके बीच अनबन की खबरें सामने आईं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें तब और तेज हुईं जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर ट्रोल्स को जवाब दिया और अपने रिश्ते की मजबूती का दावा किया. हालांकि, बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
टूटने की कगार पर थे चहल
पॉडकास्ट में चहल ने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और तलाक की अफवाहों ने उनकी मानसिक स्थिति को और खराब किया. उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने से बचें. चहल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें इस मुश्किल वक्त में संभाला.
उन्होंने इस बातचीत के दौरान बताया कि वो आत्महत्या करना चाहते थे. उन्होंने कहा- ‘हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि जब तक हम पूरी तरह निश्चित न हो जाएं, हम इसे पब्लिक नहीं करेंगे.’ जब उनसे ये पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया पर ‘पिक्चर परफेक्ट मैरिज’ दिखाने की वजह यह थी कि शायद चीजें संभल जाएं, तो चहल ने ईमानदारी से इसे स्वीकार करते हुए कहा- ‘हां, दिल में कहीं न कहीं उम्मीद थी कि शायद सब ठीक हो जाए. इसलिए हम दिखावा करते रहे.’
तलाक की असली वजह…
चहल ने अपनी टूटी हुई शादी पर बात करते हुए आगे कहा कि शादी एक समझौता होती है और जब दो लोग समय ही साथ न बिता पाएं, तो दूरी बढ़ना तय है. हम दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त रहते थे और धीरे-धीरे बातचीत और साथ का समय कम होता चला गया. उन्होंने आगे कहा- ‘जब मैं इस तलाक वाले दौर से गुजर रहा था, तो लोगों ने मुझे चीटर तक कह दिया. लेकिन मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया. मुझसे ज्यादा वफादार इंसान आपको नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा- ‘सिर्फ किसी के साथ देख लिए जाने से लोग जोड़ने लगते हैं, अफवाहें उड़ाई जाती हैं, बस व्यूज के लिए. मेरे घर में दो बहनें हैं, मुझे महिलाओं की इज्जत करना आता है.’
चहल ने इस बात का भी खुलासा किया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उनकी मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो गई थी. वह एक महीने तक सिर्फ दो घंटे ही सो पाते थे. उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे. उन्होंने अपने दोस्तों से ये बातें शेयर की. उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि मैदान पर भी उनका ध्यान नहीं रहता था.
‘मैसेज देना जरूरी’- चहल
तलाक की सुनवाई के आखिरी दिन कोर्ट में चहल ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था-‘Be Your Own Sugar Daddy’ यह टी-शर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इस पर चहल ने कहा कि दूसरी तरफ से कुछ ऐसा हुआ था, इसलिए मैंने यह मैसेज देना जरूरी समझा.
चहल की मानसिक स्थिति
तलाक के बाद चहल ने अपनी मानसिक स्थिति पर खुलासा करते हुए बताया कि वे इस दौर में पूरी तरह टूट गए थे. उन्होंने कहा- ‘मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, अपनी जिंदगी से थक चुका था.’ चहल ने यह भी बताया कि धनश्री पर धोखाधड़ी के आरोपों ने उनकी मेंटल हेल्थ को और प्रभावित किया.
तलाक की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के समझौते में धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की गुजारा भत्ता राशि मिली. कुछ X पोस्ट्स में यह दावा भी किया गया कि तलाक की कुल कीमत 60 करोड़ रुपये थी, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने
लव स्टोरी का अंत
चहल और धनश्री की लव स्टोरी की शुरुआत डांस क्लास से हुई थी. चहल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बचपन से डांस सीखना चाहते थे और धनश्री की डांस क्लास जॉइन की. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई. दो महीने की डांस क्लास के बाद चहल ने अपने परिवार को धनश्री से शादी की इच्छा जताई थी.
