Raipur South By Poll Result: हार के बाद सामने आए आकाश शर्मा, बोले- लगता है जनता ने चेहरा देखकर वोट नहीं किया
Raipur South By polls Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में का रिजल्ट आ गया है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 46167 हजार वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. 19 राउन्ड वोटों की गिनती हुई. इसमें सुनील सोनी 89220 और आकाश शर्मा को 43053 वोट मिले है. चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.
लगता है जनता ने चेहरा देखकर वोट नहीं किया – आकाश शर्मा
उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पहली बार सामने आए, उन्होंने कहा कि “जनता का जनादेश हमें स्वीकार्य है. दक्षिण की जनता ने सुनील सोनी को चुना है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. पार्टी के सभी सदस्यों ने मेहनत की. हार का क्या कारण है इसके पीछे एक वजह होगी. इसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि लगता है जनता ने इस बार चेहरा देखकर वोट नहीं किया है. भले ही वह चुनाव हार गए हों, लेकिन जनता की सेवा के प्रति उनका समर्पण जारी रहेगा.
सुनील सोनी ने जीता रायपुर दक्षिण का रण
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी ने बम्पर जीत दर्ज की है, वोटों की गिनती शुरू होते ही, शुरुआती रुझानों में सुनील सोनी आगे चल रहे थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया है. सुनील सोनी को बैजनाथपारा, संजय नगर, जैसे मुस्लिम इलाकें में बढ़त मिली. वहीं आकाश शर्मा के घर के इलाके ब्राह्मणपारा में भी सुनील सोनी लीड पर रहे.
बता दें कि सुनील सोनी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी हैं. वह रायपुर दक्षिण सीट की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहते आए हैं. साथ ही वह RDA यानि रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सोनी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल के लिए प्रचार-प्रसार का मोर्चा भी संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Raipur South Bypolls Result: रायपुर दक्षिण में 46167 वोटों से जीते सुनील सोनी, कांग्रेस की हुई करारी हार
BJP का गढ़ रही रायपुर दक्षिण सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट BJP का गढ़ मानी जाती है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठ बार इस सीट से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का इतिहास
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आई थी. इससे पहले 2008 तक रायपुर में सिर्फ दो विधानसभा सीट होती थी. इनमें रायपुर टाउन और रायपुर ग्रामीण शामिल थी. साल 2008 में रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी वेस्ट, रायपुर सिटी नॉर्थ और रायपुर सिटी साउथ चार विधानसभा सीट बनी. साल 2008 चुनाव में इस सीट पर BJP ने जीत हासिल की. इसके बाद 2013, 2018 और 2023 में भी ये सीट BJP के ही खाते में रही.