Vistaar NEWS

Amazon Layoff: अमेजन में 15% कर्मचारियों की होगी छंटनी, इस डिपार्टमेंट पर गिरी गाज

Amazon layoffs 2025 job cuts 15 percent employees department restructuring

अमेजन

Amazon Layoffs 2025: अमेजन (Amazon) में लेऑफ की बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन अपने लगभग 15% कर्मचारियों का लेऑफ करने की योजना बना रहा है. इस बार सबसे ज़्यादा असर कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट (Human Resource Department) पर देखने को मिलेगा है. बताया जा रहा है कि अमेजन एआई पर ज्यादा भरोसा दिखा रही है.

एचआर डिपार्टमेंट पर लेऑफ का असर

अमेजन के एचआर डिपार्टमेंट में दुनियाभर में लगभग 10,000 से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इन्हीं में से सबसे ज़्यादा लोग इस बार के लेऑफ की चपेट में आ सकते हैं. हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह छंटनी अमेजन के अन्य विभागों जैसे कि कंज्यूमर डिवाइसेज ग्रुप, वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन, और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) में पहले से की गई छोटी-छोटी छंटनियों के बाद हो रही है.

एआई में बड़ा इन्वेस्टमेंट

दिलचस्प बात यह है कि अमेजन इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड तकनीक में इनवेस्ट कर रहा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस साल 100 अरब डॉलर से अधिक का इन्वेस्टमेंट करेगी, जिसमें से बड़ा हिस्सा AI इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर्स पर खर्च किया जाएगा. कंपनी के CEO एंडी जेसी ने कहा कि आने वाला समय सब जगह AI देखने को मिलेगा. उन्होंने कर्मचारियों से इस बदलाव को अपनाने की भी बात कही है, जो लोग AI के साथ काम करने की क्षमता विकसित करेंगे, वही भविष्य में कंपनी के लिए अधिक मूल्यवान साबित होंगे.

यह भी पढ़ें: Gold Rates Today: साेने के दामों ने तोड़े सारे रिकार्ड, MCX में 1 लाख 26 हजार के पार, जानिए दिल्ली-मुंबई में गोल्ड के रेट

Exit mobile version