Vistaar NEWS

Android फोन चलाने वाले हो जाएं सावधान! Wingo ऐप कर सकता है स्कैम, जारी हुआ साइबर अलर्ट

Wingo App Blocked MHA I4C Action

सरकार ने Wingo App को ब्लॉक कर दिया.

Wingo App Blocked: अगर आप भी Android फोन का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं. यह खबर आपके लिए है. भारतीय गृह मंत्रालय (MHA) के साइबर विंग I4C ने Wingo App के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साइबर विंग का मानना है कि इस ऐप ने यूजर्स के फोन का अनाधिकृत इस्तेमाल कर उसकी बगैर जानकारी के मैसेज भेज देता है. यह मैसेज धोखाधड़ी और फर्जी होते हैं, जिसकी वजह से लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद गृह मंत्रालय ने जांच करते हुए Wingo App को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. यानी अब भारत में इस ऐप का कमांड और कंट्रोल नहीं चल पाएगा.

सरकार ने जांच के दिए आदेश

साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों के अनुसार, Wingo App नेटवर्क बड़े पैमाने पर लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था. जिसके बाद उस पर एक्शन लिया गया. सरकार ने Wingo App के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं. इस दौरान सभी एंड्रायड यूजर्स को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के अनजान ऐप्स से दूर रहने की सलाह दी है. पिछले काफी समय से देश में धोखाधड़ी के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने एक्शन लिया है.

सरकार ने Wingo App के अलावा धोखाधड़ी के मामलों में रोक लगाने के लिए 4 टेलीग्राम चैनलों को भी बंद किया है. ये सभी चैनल फ्राड को बढ़ावा देने का काम करते थे. इन पर लाखों यूजर्स भी जुड़े थे. यूट्यूब से भी फ्रॉड को प्रमोट करने वाली वीडियो को डिलीट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम से ‘गायब’ किंग कोहली का अकाउंट फिर एक्टिव, फैंस ने ली राहत की सांस

क्यों लिया गया एक्शन?

Exit mobile version