Vistaar NEWS

Apple iPhone 17 Air: अब तक का सबसे पतला iPhone, पेन-पेंसिल से भी स्लिम, जानें भारत में कीमत और खासियतें

Apple iPhone 17 Air

एप्पल का अब तक का सबसे पतला phonr

Apple iPhone 17 Air: Apple अपने नए iPhone 17 Air के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और क्रांति लाने को तैयार है. 9 सितंबर को हुए ‘Awe Dropping’ लॉन्च इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया गया. यह iPhone अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होने का दावा करता है, जो अपनी 5.5mm की मोटाई के साथ पेन या पेंसिल से भी ज्यादा स्लिम है. हल्के वजन, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ यह फोन भारतीय बाजार में भी धूम मचाने को तैयार है. आइए जानते हैं भारत में इस पतले फोन की कीमत, फीचर्स और खासियतों के बारे में…

पेन-पेंसिल से भी स्लिम

Apple iPhone 17 Air की सबसे बड़ी खासियत इसका डिज़ाइन है. मात्र 5.5mm मोटाई के साथ यह Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone है. तुलना करें तो iPhone 16 की मोटाई 7.8mm थी, यानी यह उससे 2.3mm पतला है. यह डिज़ाइन इसे एक औसत पेन या पेंसिल से भी ज्यादा स्लिम बनाता है.

जानें क्यों खास है ये स्लिम फोन

यह भी पढ़ें:

जानें भारत में इसकी कीमत

भारत में iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दी है. इसके अलावा 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,39,900 रुपये और 1.59,900 रुपये है. 

Exit mobile version