Iphone 17: आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी जल्द ही अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. कल 9 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में नई आईफोन 17 सीरीज के साथ नए एयरपोड और वॉच को लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस नई सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max जैसे चार वेरिएंट्स शामिल होंगे. इसके साथ IOS 26 पर भी अपडेट मिल सकता है.
मिलेंगे दमदार फीचर्स
आईफोन 17 सीरीज का डिजाइन भी लगभग 16 की तरह ही होगी. आईफोन 17, 17 Pro और Pro Max के साथ 17 Air भी लॉन्च होने जा रहा है. प्लस की जगह 17 Air लेने वाला है. इस बार आईफोन के कैमरा में बड़ा अपग्रेड मिल सकता है. प्रो मॉडल्स में तीनों कैमरा लैंस 48mp के होंगे. इसके साथ 24mp का फ्रेंट कैमरा भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा फोन में A19 का दमदार चिपसेट मिलेगा. प्रो मॉडल्स में आने वाला डाइनमिक आइलेंड भी अब छोटा होने जा रहा है.
आईफोन 17 के सभी मॉडलों में नए iOS 26 Apple इंटेलिजेंस की सुविधा मिलेगी. जो अब तक का सबसे लैटेस्ट वर्जन है. इसके अलावा सभी फोन्स में 35W–50W वायर्ड और मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट, प्रो मॉडल पर रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी. प्रो मॉडल में ज़्यादा चमकदार डिस्प्ले हो सकते हैं, जो धूप में डिस्प्ले देखने के लिए मदद गार होगा. हालाँकि एंटी-स्क्रैच और एंटी-ग्लेयर “लो-डाइइलेक्ट्रिक टीईई” डिस्प्ले की अफवाहों को खारिज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: अब WhatsApp पर भी कर पाएंगे आधार कार्ड डाउनलोड, इन स्टेप्स को करें फॉलो
कब होगी आईफोन की सेल शुरु?
बताया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च के तुरंत बाद ही प्री ऑर्डर शुरु हो जाएंगे. कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च के बाद 12 सितंबर से नई सीरीज के प्री ऑर्डर ले सकती है. वहीं, 19 सितंबर तक नए फोन की शिपिंग भी शुरु हो सकती है. बता दे सेल को लेकर अभी तक कंपनी की और से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन 16 सीरीज के आधार पर शुरु हुई को 19 सितंबर तक शिपिंग हो सकती है.
