iPhone 17 Launch Event: एप्पल आज 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. नई आईफोन लाइन के साथ कई एप्पल प्रोड्कट्स से भी परदा उठाया जाएगा. कंपनी ने इस इवेंट को ‘Awe Dropping’ नाम दिया है. इस दौरान कंपनी के नए आईओएस 26 के बारे में भा जानकारी मिलेगी. बताया जा रहा है कि आईफोन 16 के मुकाबले नई आईफोन 17 सीरीज में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलने वाले हैं.
कहां देख पाएंगे ‘Awe Dropping’ इवेंट?
एप्पल के नए प्रोडक्ट्स से ‘Awe Dropping’ इवेंट में पर्दा उठाया जाएगा. इस इवेंट में कंपनी के सीईओ टिन कुक पूरी दुनिया के आईफोन के नए फीचर्स से अवगत कराएंगे. इस इवेंट को आप एप्पल की वेबसाइट और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब-एक्स पर लाइव देख पाएंगे. इस इवेंट में आईफोन 17 सीरीद, नए एयरपोड्स और वॉच को भी लॉन्च किया जाएगा.
कितनी होगी आईफोन 17 सीरीज की कीमत?
iPhone 17 सीरीज के बेस मॉडल की कीमत लगभग 79,990 रुपये होने का अनुमान है. इसके साथ प्लस की जगह नए iPhone 17 Air की कीमत 99,990 रुपये हो सकती है. वहीं, अगर प्रो मॉडल्स की बात करें तो iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,990 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,990 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दमदार कैमरा, फास्ट चिपसेट… कल लॉन्च होगी नई iphone 17 सीरीज, इस दिन से सेल होगी शुरू
कब होगी आईफोन की सेल शुरु?
आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च के तुरंत बाद ही इसके प्री ऑर्डर शुरु हो जाएंगे. आप 9 सितंबर को लॉन्च के बाद 12 सितंबर से नई सीरीज को प्री ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, 19 सितंबर तक नए फोन की शिपिंग भी शुरु हो सकती है. बता दें कि सेल को लेकर अभी तक कंपनी की और से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
