Vistaar NEWS

घर के सारे डिवाइसेस होंगे एक ही रिमोट से कंट्रोल, Apple ला रहा है बवाल वाली टेक्नोलॉजी

Apple

प्रतीकात्मक तस्वीर

Apple: आजकल की तेज़-तर्रार दुनिया में हम सबके घर में तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होते हैं. टीवी, एयर कंडीशनर, स्मार्ट लाइट्स, कार लॉक – हर चीज़ को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग रिमोट्स होते हैं. लेकिन क्या हो अगर ये सारे डिवाइस एक ही डिवाइस से कंट्रोल होने लगे? जी हां, Apple इसी दिशा में काम कर रहा है!

Apple अपने यूजर्स के लिए एक नई और शानदार टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है, जिससे आप घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को एक ही डिवाइस से ऑपरेट कर सकेंगे. इस नई टेक्नोलॉजी का नाम है ‘कंट्रोलिंग डिवाइसेज बेस्ड ऑन वायरलेस रेंजिंग’, और इसके जरिए आपका iPhone या Apple Watch बन जाएगा आपके घर का सुपर रिमोट.

Apple ने दायर किए 95 हजार से ज्यादा पेटेंट

Apple ने इस टेक्नोलॉजी के लिए अब तक 95,000 से ज़्यादा पेटेंट दायर किए हैं, जिनमें से 78,104 अभी भी एक्टिव हैं. यानी यह Apple का बड़ा और दमदार कदम है. इस टेक्नोलॉजी के जरिए आप अपनी पसंदीदा फिल्म देखने के लिए टीवी ऑन करने से लेकर, एयर कंडीशनर को ऑपरेट करने और अपनी कार को लॉक-अनलॉक करने जैसे काम कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका से कितने भारतीयों को किया गया डिपोर्ट? विदेश मंत्री ने संसद में 2009 से लेकर अब तक के दिये आंकड़े

अब सवाल ये उठता है कि ये टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी?

Apple ने इसे एक वायरलेस कंट्रोलिंग सिस्टम के रूप में डिजाइन किया है. इसका मतलब यह है कि आपको अपने डिवाइस को टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आप उस डिवाइस की तरफ इशारा करेंगे, और वह काम करने लगेगा. यह सब काम करेगा प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जेस्चर-बेस्ड कमांड के जरिए. उदाहरण के तौर पर, अगर आप iPhone को टीवी की तरफ पॉइंट करेंगे, तो टीवी ऑन हो जाएगा, बिना किसी बटन को दबाए!

इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको अब एक-एक डिवाइस के लिए अलग-अलग रिमोट्स की जरूरत नहीं होगी. घर में कई स्मार्ट डिवाइसेस होते हुए भी, एक ही डिवाइस से उनका कंट्रोल करना होगा.

हालांकि, इस टेक्नोलॉजी के बारे में एक और बात जो अभी तक साफ नहीं हुई है, वो ये कि यह फीचर iPhone के लिए होगा या फिर Apple Watch के लिए. इसके अलावा, Apple ने अभी तक यह भी नहीं बताया कि यह टेक्नोलॉजी कब तक बाजार में आएगी, क्योंकि कई बार पेटेंट्स मिल जाने के बाद भी कंपनियां उन्हें रिलीज नहीं करती हैं. लेकिन एक बात तो तय है, Apple के इस नए कदम से स्मार्ट होम की दुनिया और भी स्मार्ट होने वाली है.

Exit mobile version