Apple Store: भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक, उत्तर प्रदेश के नागरिकों को लिए एक बड़ी खुशखबरी है. स्मार्टफोन कंपनी ऐप्पल आज से उत्तर प्रदेश में अपना पहला आधिकारिक रीटेल स्टोर खोलने जा रही है. यह स्टोर नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खोला गया है. यह देश में एप्पल का पांचवा स्टोर है. इससे पहले दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में एप्पल स्टोर खुल चुके हैं.
नोएडा के नए Apple स्टोर में आने वाले ग्राहक कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट लाइनअप का अनुभव ले सकेंगे. इनमें iPhone 17 सीरीज़ के साथ-साथ M5-पावर्ड iPad Pro और 14-इंच MacBook Pro जैसे शक्तिशाली डिवाइसेज़ शामिल है.
₹5 करोड़ से ज़्यादा का रिकॉर्ड तोड़ किराया!
इस हाई-प्रोफाइल डीलरशिप की सबसे चौंकाने वाली बात है इसके लिए तय किया गया किराया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल ने स्टोर के लिए सालाना ₹5 करोड़ से ज़्यादा का किराया चुकाने पर सहमति जताई है. यह डील कंपनी ने फरवरी 2025 में ही फाइनल कर ली थी. यह राशि उत्तर प्रदेश के रीटेल बाज़ार में सबसे महंगे किराये के समझौतों में से एक मानी जा रही है, जो इस स्टोर की जगह के महत्व को बताती है.
स्टोर 8,240 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला है, जो ग्राहकों को ऐप्पल के सभी उत्पादों और एक्सेसरीज़ का बेहतरीन अनुभव देगा. पहले साल एप्पल को इस स्टोर के लिए कोई किराया नहीं चुकाना होगा. दुसरे साल से किराया ₹263.15 प्रति वर्ग फुट के हिसाब से रहेगा है, जो मासिक रूप से लगभग 45.3 लाख रुपये और सालाना लगभग 5.4 करोड़ रुपये के बराबर होगा.
यह भी पढ़ें: Amazon Investment: भारत में अमेजन का बड़ा दांव, 2030 तक करेगी 3 लाख करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट, मिलेंगे 10 लाख रोजगार
