Vistaar NEWS

Delhi Police Traffic Advisory: 15 अगस्त को दिल्ली-NCR में घूमने का है प्लान? जान लें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Delhi Police Traffic Advisory

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Police Traffic Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्र को संबोधन किया जाएगा. समारोह की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

इस दौरान दिल्ली-NCR के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा, और भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लागू होंगे.

कई रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को मुख्य समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस दिन सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किले और आसपास के क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. निम्नलिखित मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी…

नेताजी सुभाष मार्ग: दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
लोथियन रोड: जीपीओ से छत्ता रेल तक
एसपी मुखर्जी मार्ग: एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार तक
चांदनी चौक रोड: फव्वारा चौक से लाल किला तक
निषाद राज मार्ग: रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
रिंग रोड: राजघाट से आईएसबीटी तक
आउटर रिंग रोड: वजीराबाद से आईटीओ तक
विकास मार्ग: आईटीओ से लाल किला तक

इन मार्गों पर केवल उन वाहनों को अनुमति होगी जिनके पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी वैध इनविटेशन कार्ड या विशेष परमिट होंगे.

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त को समारोह समाप्त होने तक नोएडा से दिल्ली जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

चिल्ला बॉर्डर: वाहनों को चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
डीएनडी फ्लाईवे: डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा.
कालिंदी कुंज यमुना: यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
यमुना एक्सप्रेसवे और परीचौक: जीरो पॉइंट और परीचौक से वाहनों को पी-3, कासना, सिरसा होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा.

नोएडा पुलिस ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है.

गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रतिबंध

गुरुग्राम: 14 अगस्त शाम 5 बजे से 15 अगस्त दोपहर 1:30 बजे तक भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर रोक. वाहन चालकों को केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

फरीदाबाद: 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध. बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर, सूरजकुंड गोल चक्कर, और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे मार्ग प्रभावित होंगे. आवश्यक वस्तुओं (दूध, सब्जियां, दवाइयां) और आपातकालीन सेवाओं (एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड) को छूट दी गई है. हेल्पलाइन: 0129-2267201, 2225999.

सुरक्षा और अन्य प्रतिबंध

लाल किले पर प्रवेश: समारोह में केवल गृह मंत्रालय के निमंत्रण कार्ड या सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान पत्र (Enclosure No. 21-C के लिए) वालों को प्रवेश मिलेगा.
प्रतिबंधित वस्तुएं: कैमरा, दूरबीन, हैंडबैग, छाता, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स, सिगरेट लाइटर आदि ले जाना मना है.

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: 15 अगस्त के लिए DMRC की एडवाइजरी, इतने बजे से शुरु होगी मेट्रो सर्विस

ड्रोन और उड़ने वाले उपकरण: 9 से 15 अगस्त तक दिल्ली में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून आदि पर पूर्ण प्रतिबंध.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सलाह

दिल्ली पुलिस ने लोगों से मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की अपील की है ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है, हालांकि सुरक्षा जांच के कारण कुछ स्टेशनों पर भीड़ और लंबी लाइनें हो सकती हैं.

Exit mobile version