Attari Shyam Singh station facts: भारत के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के बारे में तो सुना होगा. आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां पर जाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बल्कि, पासपोर्ट दिखाना पड़ता था.
जी हां, ये रेलवे स्टेशन भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन था और यात्रियों की सुरक्षा के लिए दूसरे देश जाने से पहले यहां पर उन यात्रियों का पासपोर्ट चेक होता था.
भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन अटारी रेलवे स्टेशन है, जो पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है. ये रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक रूप से ‘समझौता एक्सप्रेस’ के लिए जाना जाता था, जहां पाकिस्तानी वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती थी, हालांकि अब यह सेवा बंद है. बता दें कि, यहां सुरक्षा बहुत कड़ी होती थी और बिना दस्तावेजों के पकड़े जाने पर फॉरेन एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता था.
जानें क्यों बंद हुई समझौता एक्सप्रेस
ऐसा दावा किया जाता है कि, 1971 में इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के शिमला समझौते के दौरान समझौता एक्सप्रेस चलाने पर सहमति बनी. 22 जुलाई, 1976 को अटारी लाहौर के बीच इसे शुरू किया गया. पहले तो ये रोज चलाई जाती थी, मगर 1994 इसे सिर्फ दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- Magh Mela 2026: कब शुरू होगा माघ महीना? 75 साल बाद बन रहा दुलर्भ संयोग, जानिए कैसे मिलेगा मोक्ष
साल 2019 में जब मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा लिया जब फिर उसके बाद पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को बंद कर दिया. गौरतलब है कि, उस वक्त भारतीय ट्रेन के 11 डिब्बे लाहौर में थे जो कि आज भी वहीं फंसे हुए हैं. हालांकि, पाकिस्तानी ट्रेनों के 16 डिब्बे भी भारत में अटारी रेलवे स्टेशन पर हैं.
