Auto Sweep Service: अगर आपके पास बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट में पैसे जमा रखते हैं और उस पर 2.5 से 3 प्रतिशत तक ब्याज पाकर खुश हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसी पैसे पर तीन गुना ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं? इसके लिए बस बैंक में जाकर ऑटो स्वीप सर्विस को एक्टिव कराना होता है.
क्या है ऑटो स्वीप सर्विस?
ऑटो स्वीप सर्विस के तहत आपके सेविंग या करंट अकाउंट में एक लिमिट से ज्यादा पैसे अपने आप ही फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में बदल जाते हैं. इसके शुरु होने के बाद आपके अकाउंट में जब पैसा एक तय लिमिट से ऊपर चला जाए, तो बैंक उस पैसे को एफडी में बदल देती है. इस तरह आपको उस पैसे पर सेविंग अकाउंट होते हुए भी एफडी वाला ब्याज मिलता है.
क्या है इस सर्विस के फायदे?
इस सर्विस के शुरु होने के बाद सेविंग अकाउंट की तुलना में आपको 7–8% तक ब्याज मिल सकता है. आप एफडी में कन्वर्ट हुआ पैसे को तुरंत निकाल सकते हैं. आपको किसी भी तरह के मैच्योरिटी पीरियड का इंतज़ार नहीं करना होता है. लिमिट सेट करने के बाद अतिरिक्त पैसा खुद-ब-खुद एफडी में चला जाता है, आपको कुछ करने की जरूरत नहीं.
यह भी पढ़ें: इतना आसान? फोटो पर एक लॉन्ग प्रेस और बन जाएगा वीडियो, Elon Musk का पोस्ट हो रहा वायरल
कैसे एक्टिव करें यह सर्विस?
ऑटो स्वीप सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको बस अपने बैंक में जाकर इस सर्विस एक्टिव कराना है. इसके बाद बैंक आपसे लिमिट पूछेगा — यानी कितनी राशि के बाद पैसा एफडी में बदलना शुरू हो. लिमिट तय करने के बाद यह सर्विस चालू हो जाएगी. कुछ बैंकों में इसे नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से भी एक्टिव किया जा सकता है.
