Bank Holidays This Week: इस सप्ताह लगातार चार दिन बैंकों में अवकाश रहने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी. शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. इसके अलावा, 5 डे बैंकिंग सिस्टम को लेकर बैंक के कर्मचारी 27 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे.
बैंक कर्मचारी क्यों हड़ताल कर रहे हैं?
कर्मचारियों द्वारा एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी का प्रस्ताव भी लंबे समय से उठाया जा रहा है. बताया गया कि 5 डे बैंकिंग का प्रस्ताव सरकार स्तर पर पारित हो चुका है, लेकिन अभी तक वित्त मंत्रालय की अंतिम मंजूरी नहीं मिल सकी है. जिस वजह से बैंक कर्मचारियों में नाराजगी बनी हुई है. इसी मुद्दे को लेकर बैंकर्स ने 27 जनवरी को देशभर में एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-भूलकर भी Google पर ना सर्च करें ये चीजें, नहीं तो होगी मुश्किल
बैंक बंद होने से कौन-कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?
- हड़ताल के चलते नकद निकासी, चेक क्लीयरेंस, लोन प्रक्रिया और अन्य बैंकिंग कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
- पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर शुभम त्रिपाठी ने बताया कि वित्त मंत्रालय की मंजूरी न मिलने के कारण कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं.
- बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और बैंकिंग कार्य बंद रहने से लोगों के निजी से लेकर हर तरह के काम में इसका असर पड़ने की संभावना है.
