Bank Holiday: आरबीआई ने जून महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई के कलैंडर के अनुसार जून में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 12 दिनों में 5 रविवार और 2 शनिवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा बकरीद पर भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे. अलग-अलग राज्यों में भी रिजनल पर्व के अनुसार भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे.
रथ यात्रा के अवसर पर ओडिशा, संत गुरु कबीर जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश और सगा दावा के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. बैंक की छुट्टी के साथ आप अपने कई कामों के ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. लेकिन बैंक जाने से पहले बैंक छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें.
जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 जून (रविवार) – देशभर में बैंक रहेंगे बंद
6 जून (शुक्रवार) – ईद-उल-अजहा (बकरीद) – केरल में बैंक रहेंगे बंद
7 जून (शनिवार) – बकरीद (ईद-उल-अजहा) – देशभर में बैंक रहेंगे बंद
8 जून (रविवार) – देशभर में बैंक रहेंगे बंद
11 जून (बुधवार) – संत गुरु कबीर जयंती / सगा दावा – सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक रहेंगे बंद
14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार के चलते देशभर में बैंक रहेंगे बंद
15 जून (रविवार) – देशभर में बैंक रहेंगे बंद
22 जून (रविवार) – देशभर में बैंक रहेंगे बंद
27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा – ओडिशा और मणिपुर में बैंक रहेंगे बंद
यह भी पढ़ें: MP से IT हब जाना हुआ और आसान, रेल मंत्रालय ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट ट्रेन को दी मंजूरी
28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार के चलते देशभर में बैंक रहेंगे बंद
29 जून (रविवार) – देशभर में बैंक रहेंगे बंद
30 जून (सोमवार) – रेमना नी – मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद
