Vistaar NEWS

30 रुपये से कम की कीमत वाले बेजोड़ प्रीपेड प्लान, जियो, Vi और एयरटेल यूजर्स की हुई मौज, जानिए कम कीमत वाला प्लान

Know the cheapest plans of Vi, Airtel and Jio

जानिए vi, एयरटेल और जिओ के सबसे कम कीमत वाले प्लान

Best prepaid plans under ₹30: आज हर कोई स्मार्टफोन का यूज कर रहा है. वहीं डेटा के लिए महंगे रिचार्ज की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप रेग्युलर प्लान के अलावा अलग से एक्स्ट्रा डेटा वाला प्लान चाहते हैं, तो एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया के पास आपके लिए कुछ बेहद सस्ते और जबरदस्त प्लान हैं. इन प्लान की कीमत 30 रुपये से कम है. तो आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में.

ये हैं एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान

आज आइडिया, एयरटेल, जिओ जैसी कंपनियों के रेगुलर रिचार्ज बहुत महंगे हो गए हैं, जिसके चलते यूजर्स को रिचार्ज करने में सोचना पड़ता है. लेकिन इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ सस्ते प्लान के ऑफर दिए हैं. सबसे पहले एयरटेल की बात करें तो इसका 26 रुपये वाला यह प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं 22 वाले इस दूसरा प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है. इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 1जीबी डेटा दे रही है.

जियो का सबसे सस्ता 19 रुपये वाला प्लान

अगर जियो की बात करें तो 29 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी दो दिन है. इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 2 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं जियो का सबसे सस्ता 19 रुपये वाला प्लान है. एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 1 जीबी डेटा ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें-Motorola Razr 60 है सबसे सस्ता फ्लिप फोन, 15000 रुपये तक की मिल रही छूट!

आइडिया का ये प्लान है सबसे सस्ता

वोडाफोन-आइडिया का यह 26 रुपये वाला प्लान. एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें कंपनी सब्सक्राइबर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए 1.5 जीबी डेटा ऑफर कर रही है. 23 रुपये वाले इस वोडाफोन-आइडिया का प्लान एक दिन चलता है. इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा.

Exit mobile version