Akshay Tritiya 2025: अक्षय तृतीया हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे शुभ त्योहारों में से एक है. इसे ‘आखा तीज’ के नाम से भी जाना जाता है.अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इस दिन को किसी भी शुभ कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ तिथि माना गया है.इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल (2025), बुधवार को मनाई जाएगी. संस्कृत में ‘अक्षय’ शब्द का अर्थ अनंत या शाश्वत है, जो इस दिन से जुड़े असीम भाग्य और समृद्धि का प्रतीक है.
इस दिन किए गए धार्मिक अनुष्ठान, व्रत, पूजन और दान का फल कई गुना बढ़ जाता है.यह दिन कुछ नया शुरू करने के लिए सबसे अच्छे दिनों में से एक माना जाता है. इसके अलावा, इस दिन सोने के आभूषण खरीदने या सोने में निवेश करने के लिए भी शुभ माना जाता है. इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और उनके आशीर्वाद के प्रभाव से घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है. अक्षय तृतीया के दिन को लेकर मान्यता ये है कि इस दिन किए जाने वाले हर शुभ कार्य का फल अक्षय रहता है, और निरंतर बढ़ता रहता है.
अगर सोना ना खरीदें तो क्या खरीदें?
अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने का विशेष महत्व है. अब ऐसे में महंगाई के कारण अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं. जिसे खरीदने से आपके सौभाग्य में वृद्धि हो सकती.
अक्षय तृतीया पर इन चीजों को खरीदने से घर आएगी समृद्धि…
कपड़े
तीज-त्योहारों के दिन अपने और घर के सदस्यों के लिए के वस्त्र यानी कपड़े खरीदना अच्छा माना गया है. वस्त्र सौभाग्य और समृद्धि के निमंत्रण का प्रतीक है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.महिलाएं इस दिन बनारसी और कांजीवरम साड़ियां खरीद सकती हैं.
पुस्तकें
इस पावन मौके पर आप पुस्तकें भी खरीद कर अपने घर ला सकते है.ये किताबें धार्मिक, जैसे भगवद्गीता, पुराण आदि भी हो सकती हैं और सामान्य पठनीय पुस्तकें भी.अक्षय तृतीया पर पुस्तकें खरीदना ज्ञान और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.
बर्तन
अक्षय तृतीया के दिन आप चांदी के बर्तन नहीं खरीद सकते हैं, तो पीतल या फिर तांबे के बर्तन को खरीद सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि लोहे, एल्युमिनियम, स्टील आदि के बर्तन न खरीदें.इस शुभ अवसर पर भगवान की पूजा के लिए पूजा की थाली, कटोरे, गिलास, घंटी, धूप-दीपदान आदि खरीद सकते हैं.
भगवान की मूर्ति
इस दिन आप भगवान की मूर्तियाँ भी खरीद सकते हैं. माता लक्ष्मी या भगवान विष्णु की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है.
