Vistaar NEWS

ChatGPT 5.2: OpenAI ने लॉन्च किया नया GPT-5.2 मॉडल, देखें फीचर्स

ChatGPT 5.2

ChatGPT

ChatGPT 5.2: OpenAI ने हाल ही में अपना लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल 5.2 को लॉन्च किया है. यह अपडेट Google के Gemini 3 और Anthropic के Claude Opus 4.5 से कड़े कॉम्पटीशन के बीच आया है. यह नया मॉडल सिर्फ एक चैटबॉट से कहीं अधिक है—यह एक ऐसा रीज़निंग मॉडल है जिसे विशेष रूप से कॉम्पलैक्स, दुनिया के प्रोफेशनल को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ChatGPT 5.2 का लॉन्च GPT-5.1 के कुछ ही हफ्तों के बाद हो गया है. OpenAI ने Google के Gemini 3 Pro के रीजनिंग और कोडिंग में दिखाए गए बेहतर प्रदर्शन का जवाब देने के लिए इसे जल्दी लॉन्च किया है. इस मॉडल में कंपनी ने रॉ पर्फॉर्मेन्स, रीजनिंग, स्पीड, और रिलायबिलिटी पर ज्यादा ध्यान रखा गया है.

ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमेन ने एक्स पर पोस्ट कर नए मॉडल के लॉन्च का ऐलान किया. उन्होंने कहा, “GPT-5.2 आ गया है! आज ही ChatGPT और API में उपलब्ध है. यह दुनिया का सबसे स्मार्ट, आम तौर पर उपलब्ध मॉडल है, और खास तौर पर असल दुनिया के नॉलेज वर्क करने में अच्छा है.”

यह भी पढ़ें: साल 2025 के अंत से पहले जरूर निपटा लें ये काम, वरना बढ़ सकती है आपकी मुश्किलें

मिलेंगे दमदार फीचर्स

GPT-5.2 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें Instant, Thinking और Pro शामिल हैं. यह मॉडल अब मल्टीपल प्रॉब्लम्स, एडवांस्ड मैथ्स और कोडिंग के कामों पर काफी मजबूत काम करता है. GPT-5.2 ने कई प्रमुख बेंचमार्क पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जैसे GDPval और SWE-Bench Pro, जो इसकी पेशेवर ज्ञान-कार्य क्षमताओं को दर्शाते हैं. यह अब 400k टोकन तक की सर्च विंडो को संभाल सकता है. यह रिसर्च पेपर, लंबे कॉन्ट्रैक्ट और टैकनिकल रिपोर्ट को अधिक सटीकता के साथ पढ़ और उनका विश्लेषण कर सकता है.

Exit mobile version