Vistaar NEWS

14 करोड़ Gmail अकाउंट्स में सेंध! आपका पासवर्ड तो नहीं हुआ लीक? ऐसे करें तुरंत चेक

symbolic image

सांकेतिक तस्वीर

Data Leak Check: हाल ही में साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं के बीच एक बड़ी खबर ने टेक जगत में हड़कंप मचा दिया है. जानकारी के अनुसार, लगभग 14.9 करोड़ ईमेल आईडी और उनके पासवर्ड सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. हालांकि, यह किसी ताजा साइबर हमले या किसी खास कंपनी की सर्वर हैकिंग का नतीजा नहीं है, बल्कि सालों से कई वेबसाइट्स और ऐप्स से लीक हुए पुराने डेटा का एक संकलन है.

हैकर्स ने पुरानी चोरियों के डेटा को जोड़कर एक विशाल डेटाबेस खड़ा कर दिया है, जिसकी वजह से जीमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और नेटफ्लिक्स जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर बेहद चिंतित हैं.

आपके लिए क्या खतरा है?

अगर आपके ईमेल और पासवर्ड किसी पुराने डेटा ब्रीच में सार्वजनिक हो चुके हैं और आप वही पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल करते हैं, तो हैकर्स इसे दूसरे अकाउंट्स पर आजमा सकते हैं, जिसे ‘क्रेडेंशियल स्टफिंग’ (Credential Stuffing) कहा जाता है. इसका मीन्स यह है कि सुरक्षा में असल कमजोरी किसी एक वेबसाइट की नहीं, बल्कि आपके द्वारा पासवर्ड को दोहराने की आदत की है.

कैसे पता करें डेटा लीक हुआ है या नहीं?

ये भी पढ़ें-WhatsApp यूजर्स को राहत! इस फीचर को ऑन करते ही हैकर्स से मिलेगा छुटकारा, जानिए कैसे करें एक्टिव

डेटा लीक हो जाने पर क्या करें?

Exit mobile version