Instagram Data Leak: अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो सावधान हो जाइए. साइबर सिक्योरिटी कंपनी मैलवेयरबाइट्स(Malwarebytes) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. यानी हैकर्स को वो डेटा मिल गया है. वहीं इस रिपोर्ट के आते ही इंस्टाग्राम यूजर्स की चिंता बढ़ गई है. इंस्टाग्राम से अपने डेटा को लीक होने से बचाने के लिए आपको सतर्क और सुरक्षित रहना जरूरी है.
निजी जानकारी को डार्क वेब पर बेचा जा रहा!
साइबर सिक्योरिटी कंपनी मैलवेयरबाइट्स ने दावा किया है कि 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. इसमें इंस्टाग्राम का यूजरनेम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और घर का पता शामिल है. इंस्टाग्राम के यूजर्स का डेटा डार्क वेब को बेचा जा रहा है.
जानकारों की मानें तो डेटा लीक होना इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. हैकर्स पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करके फिशिंग के जरिए फ्रॉड कर सकते हैं.
यूजर्स ने एक्स पर दी जानकारी
पिछे कुछ दिनों में इंस्टाग्राम यूजर्स ने कई दिक्कतों को लेकर एक्स पर जानकारी दी है. कई यूजर्स ने बताया कि बिना रिक्वेस्ट के ही पासवर्ड रीसेट की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि डेटा लीक होने के कारण यूजर्स के पासवर्ड भी बदल गए हैं. ऐसे में साइबर फ्रॉड की आशंका बढ़ गई है. हालांकि मेटा का कहना है कि कोई भी डेटा लीक नहीं हुआ है.
इन तरीकों से डेटा लीक होने से बचा सकते हैं
अगर आप नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स लेते हैं तो आपके एकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ जाएगी. ऐसे में हैकर्स के लिए आपका डेटा लीक करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें.
- संदिग्ध लिंक से सावधान रहें. ईमेल या मैसेज के जरिए संदिग्ध लिंक को क्लिक ना करें.
- इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर लॉगिन एक्टिविटी चेक करें कि किसी और डिवाइस से तो आपका एकाउंट लॉग-इन नहीं किया गया है.
- इसके अलावा अपना पासवर्ड बदल सकते हैं. पासवर्ड को मजबूत करने के लिए अक्षर, कैरेक्टर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें.
ये भी पढे़ं: एप्पल फोल्ड में क्रीज की समस्या होगी खत्म, जानें कब लॉन्च होगा iPhone Fold और क्या होगी कीमत?
