Vistaar NEWS

सोलर पैनल पर दिल्ली सरकार देगी 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी, हर महीने 4200 रुपये की बचत

PM Surya Ghar

PM Surya Ghar

PM Surya Ghar: दिल्ली सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. 20 मई को हुई कैबिनेट मीटिंग में ‘पीएम सूर्य घर योजना’ के तहत 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की अतिरिक्त राज्य सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है. अब लोगों को केंद्र और राज्य की ओर से कुल 1.08 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस कदम पर बात करते हुए कहा कि हर महीने औसतन 4,200 रुपये तक की बिजली बचत करने में भी मदद करेगी. उन्होंने कहा, “नई सब्सिडी संरचना उपभोक्ताओं को बिना किसी प्रारंभिक खर्च के सोलर पैनल लगाने का अवसर देती है, जिससे वे हर महीने बिजली बिल में भारी बचत कर सकते हैं. यह दिल्ली को स्वच्छ और हरित राजधानी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है.”

मुफ्त बिजली योजना स्टेट टॉप-अप की शुरुआत

दिल्ली सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर योजना’ को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टेट टॉप-अप’ योजना शुरू की है. इसमें प्रति किलोवाट 10,000 रुपये की दर से 3 किलोवाट तक की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी. केंद्र सरकार पहले ही 78,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है. वहीं, दिल्ली सरकार की 30,000 रुपये की सब्सिडी देगी, जिससे कुल छूट 1.08 लाख रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें: UPI से पेमेंट करना होगा और भी फायदेमंद, सरकार ला रही है 2% कैशबैक योजना

50 करोड़ रुपये का बजट, 2.3 लाख घरों को लाभ

सरकार ने इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान रखा है. अगले तीन वर्षों में 2.3 लाख आवासीय इकाइयों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है. यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार होगी, बल्कि दिल्ली की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को भी मजबूती देगी.

Exit mobile version