Delhi Goverment: दिल्ली सरकार ने एक नई योजना का ऐलान किया है. यह योजना आम लोगों को बड़ा राहत देगी. अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा, न ही किसी दलाल का सहारा लेना पड़ेगा. सरकार ‘व्हाट्सएप गवर्नेंस’ शुरू करने वाली है, जो पुरानी ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ योजना का आधुनिक और हाई-टेक रूप है.
इस नई सुविधा से लोग अपने मोबाइल फोन से ही व्हाट्सएप पर कई सरकारी योगनाओं का लाभ ले पाएंगे. सरकार ने कहा है कि यह नई सुविधा पूरी तरह पारदर्शी होगा और दिन के 24 घंटे चलेगा. यानी लोग रात के 2 बजे भी अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे.
शुरुआत 25-30 सेवाओं से
इस नई सुविधा के पहले स्टेज में लगभग 25 से 30 ,योजनाएं इस प्लेटफॉर्म शुरु होंगी. बाद में इसमें और सरकारी सेवाएं जोड़ी जाएंगी. यह सुविधा दिल्ली सरकार की ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रैटेजी’ से जुड़ी है, जिसका मकसद तकनीक के साथ सरकारी योगनाओं को आम लोगों तक और आसान तरीके से पहुंचाना है.
कैसे करेगा काम?
दिल्ली के लोगों को इस नई सुविधा का लाभ लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
लोगों को एक मोबाइल नंबर पर “हाय” भेजना होगा.
इसके बाद व्हाट्सएप चैटबॉट पर अलग-अलग विभागों और योदनाओं की लिस्ट आएगी.
इसके बाद फॉर्म भरना और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.
दस्तावेज़ों के वेरिफिकेशन के बाद सर्टिफिकेट या जरूरी कागज़ व्हाट्सएप पर ही QR कोड के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: नया फोन खरीदने का कर रहे हैं प्लान? iPhone 17 लॉन्च से पहले घट सकती है पुराने मॉडल्स की कीमत
मेटा और AI का साथ
इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार मेटा के साथ साझेदारी कर रही है. इसमें व्हाट्सएप API और जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे न केवल प्रक्रिया तेज और आसान होगी, बल्कि लोगों को एक स्मार्ट और इंटरैक्टिव अनुभव भी मिलेगा.
