Vistaar NEWS

Indore Nashik Flight: इंदौर से नासिक के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, इन जगहों पर जाना होगा आसान, जानिए किराया

Direct flight started from Indore to Nashik

इंदौर से नासिक के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट

Indore Nashik Flight: हवाई यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नासिक के लिए सीधी फ्लाइट सेवा फिर से शुरू की गई है. यह फ्लाइट हफ्ते के तीन दिन उड़ान भरेगी. इस सेवा के शुरू होने से नासिक, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और शिर्डी जाने वाले यात्रियों का यात्रा आसान होगा.

इतने बजे उड़ान भरेगी फ्लाइट

बता दें कि यह फ्लाइट पहले भी संचालित होती थी, लेकिन किसी कारणवश अगस्त महीने में बंद कर दी गई थी. अब इंदौर से नासिक के बीच सीधी फ्लाइट फिर से शुरू कर दी गई है. यह फ्लाइट हफ्ते के मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या (6E-7154) दोपहर 1:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जो 2:40 बजे नासिक पहुंचेगी. वहीं इंदौर वापसी के लिए नासिक से इंडिगो की फ्लाइट संख्या (6E-7109) दोपहर 3:00 बजे उड़ान भरेगी जो 4:15 बजे इंदौर पहुंचेगी.

एटीआर-72 विमान का इस्तेमाल

इस मार्ग पर 76 यात्री ले जाने की क्षमता वाला एक एटीआर-72 विमान इस्तेमाल किया जा रहा है. इस फ्लाइट को इंडिगो ने 1अगस्त से रोटेशन प्रक्रिया के तहत बंद कर दिया था. उस समय यह फ्लाइट दोपहर 2:45 बजे इंदौर से उड़ान भरती थी जो 3:55 बजे नासिक एयरपोर्ट पहुंचती थी.वहीं वापसी में नासिक से शाम 4:15 बजे उड़ान भरती थी जो 5:25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचती थी.

इन जगहों पर जाना होगा आसान

इंदौर से जाने वाले यात्री ज्यादातर त्र्यंबकेश्वर, शिर्डी और भीमाशंकर दर्शन के लिए जाते हैं. इस फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद अब यात्री कम समय में इन स्थानों तक पहुंच पाएंगे. नासिक एयरपोर्ट से शिर्डी की दूरी लगभग 90 किमी है. नासिक से भीमाशंकर करीब 200 किमी दूर है. वहीं घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग नासिक से लगभग 172 किमी की दूरी पर स्थित है.

ये भी पढ़ें-Jio 5G Unlimited Plan: जियो का धमाकेदार ऑफर, अब 200 रुपये से भी कम में पाएं अनलिमिटेड 5G इंटरनेट

इतना है किराया

किराया की बात करें, तो इंदौर से नासिक जाने वाली फ्लाइट का बेसिक किराया 4,052 रुपये है. वहीं नासिक से इंदौर आने वाली फ्लाइट का बेसिक किराया 3,771 रुपये है.

Exit mobile version