E-Passport System India: भारत सरकार लगातार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. हाल ही में सरकार द्वारा देशभर में ई-पासपोर्ट (e-Passport) सिस्टम शुरू कर दिया गया है. यानी अब नया पासपोर्ट बनवाने या पुराने का नवीनीकरण (Renewal) कराने पर नागरिकों को चिप वाला हाई-टेक ई-पासपोर्ट मिलेगा.
क्यों लागू किया गया ई-पासपोर्ट ?
यह सिस्टम नागरिकों की सुविधा और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है. ई-पासपोर्ट सिस्टम के तहत अब लोगों की पहचान ज्यादा सुरक्षित होगी, फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा और एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन की प्रक्रिया तेज होगी.
ई-पासपोर्ट नागरिकों के लिए कितना सुरक्षित ?
- पासपोर्ट के कवर में एक माइक्रोचिप लगी है, जिसमें यात्री की डिजिटल फोटो, उंगलियों के निशान (Fingerprints) और महत्वपूर्ण बायोमेट्रिक डेटा सुरक्षित रहता है.
- चिप में मौजूद जानकारी पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है, जिससे डेटा के साथ छेड़छाड़ करना या फर्जी पासपोर्ट बनाना लगभग नामुमकिन हो जाता है.
- यह सिस्टम पहचान की चोरी, पासपोर्ट फ्रॉड और अवैध घुसपैठ जैसी गतिविधियों को रोकने में मदद करता है.
- अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ई-गेट्स (e-Gates) के माध्यम से पासपोर्ट अपने आप स्कैन हो जाएगा, जिससे कागजी कार्रवाई और लंबी कतारों से राहत मिलेगी.
- डिजिटल वेरिफिकेशन के कारण इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज होगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और वैश्विक यात्रा अनुभव बेहतर होगा.
कैसे करें ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन ?
- यदि आपके पास पहले से वैलिड पासपोर्ट है, तो उसे तुरंत बदलने की आवश्यकता नहीं है. वह अपनी एक्सपायरी तिथि तक पूरी तरह मान्य रहेगा.
- नया ई-पासपोर्ट आपको तभी मिलेगा, जब आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे या पुराने पासपोर्ट के रिन्यूअल (Renewal) के लिए फॉर्म भरेंगे.
- नया ई-पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करें.
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.
- नजदीकी पासपोर्ट केंद्र (PSK/POPSK) के लिए अपॉइंटमेंट लें.
- निर्धारित समय पर केंद्र जाकर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराएं.
- आवेदन के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पते का प्रमाण (Address Proof) जैसे दस्तावेज अनिवार्य होंगे.
- वहीं आवेदक का कोई गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
कितनी होगी फीस ?
- नया ई-पासपोर्ट बनवाने पर आपको एक्स्ट्रा फीस नहीं देने होंगे, पहले जितना चार्ज लगता था, उतना ही लगेगा.
- 36 पेज की नॉर्मल पासपोर्ट बुकलेट के लिए 1500 रुपए देने होंगे वहीं 60 पेज की बुकलेट के लिए 2000 रुपये फिक्स किया गया है.
- तत्काल ई-पासपोर्ट बनवाने पर आपको 36 पेज वाले बुकलेट के लिए 3500 रुपए देने होंगे.
- वहीं 60 पेज वाले बुकलेट के लिए 4 हजार रुपए लगेंगे.
ये भी पढ़ें- EPFO UAN Recovery: भूल गए हैं अपना यूएएन नंबर? जानिए रिकवर करने का आसान तरीका
कौन बनवा सकता है ई-पासपोर्ट
- ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है.
- बच्चा-बुजुर्ग भी ई-पासपोर्ट बनवा सकते हैं.
- इसके अलावा सीनियर सिटीजन को अपॉइंटमेंट में प्रायरिटी भी दी जाती है.
- इन लोगों के लिए आवेदन की प्रोसेस प्रक्रिया जल्दी और आसान हो जाती है.
