Vistaar NEWS

Elon Musk को ऑफर हुआ अब तक का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज, लेकिन है ये शर्त

Tesla CEO Elon Musk

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क

Elon Musk Salary Update: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) को कंपनी ने एक अभूतपूर्व सैलरी पैकेज ऑफर किया है. जिसे इतिहास का सबसे बड़ा CEO मुआवजा माना जा रहा है. इस पैकेज के तहत मस्क को अगले 10 वर्षों में टेस्ला के रोबोटैक्सी व्यवसाय का बाजार मूल्य 1.1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक करना होगा. इस लक्ष्य को हासिल करने पर मस्क को 423.7 मिलियन अतिरिक्त शेयर मिल सकते हैं, जिनका वर्तमान मूल्य 143.5 बिलियन डॉलर है. यह ऑफर मस्क को टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी 25% तक बढ़ाने का मौका देता है, जिससे उनका कंपनी पर नियंत्रण और मजबूत होगा.

टेस्ला का ऐतिहासिक सैलरी पैकेज

टेस्ला ने अपने सीईओ एलन मस्क के लिए एक मेगा सैलरी पैकेज का प्रस्ताव रखा है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपये) है. यह पैकेज शर्तों के साथ जुड़ा है, जिसमें मस्क को टेस्ला के रोबोटैक्सी व्यवसाय को 8.5 ट्रिलियन डॉलर के बाजार मूल्य तक ले जाना होगा. यह लक्ष्य टेस्ला के वर्तमान बाजार मूल्य 1.08 ट्रिलियन डॉलर से लगभग आठ गुना अधिक है.

रोबोटैक्सी: टेस्ला का भविष्य

टेस्ला का रोबोटैक्सी व्यापार स्वचालित ड्राइविंग तकनीक पर आधारित है, जिसे मस्क ने कंपनी के भविष्य का आधार बताया है. मस्क ने हाल ही में कहा कि 2025 में टेस्ला की ड्राइवरलेस गाड़ियां बिना निगरानी के राइड-हेलिंग सेवाएं प्रदान कर सकती हैं. कंपनी पहले से ही सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में अपने कर्मचारियों के लिए ऐप-बेस्ड राइड-हेलिंग सेवा का परीक्षण कर रही है. इस व्यापार को बढ़ाने के लिए मस्क को अगले 10 वर्षों में कई बेंचमार्क हासिल करने होंगे.

शर्तें और चुनौतियां

इस सैलरी पैकेज को प्राप्त करने के लिए मस्क को कम से कम साढ़े सात साल तक टेस्ला में रहना होगा और पूर्ण भुगतान 10 साल बाद ही संभव होगा. इसके अलावा, टेस्ला का बाजार मूल्य 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह वर्तमान में दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एनवीडिया के मूल्य से दोगुना से भी अधिक है. मस्क को न केवल रोबोटैक्सी व्यापार को बढ़ाना होगा, बल्कि कंपनी के अन्य क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी उत्पादन में भी सफलता हासिल करनी होगी.

xAI में टेस्ला का निवेश

इस प्रस्ताव में मस्क की निजी AI कंपनी xAI में टेस्ला के निवेश का भी जिक्र है. हालांकि, निवेश की राशि और हिस्सेदारी का विवरण अभी स्पष्ट नहीं है. यह कदम मस्क के व्यापारिक साम्राज्य को और मजबूत कर सकता है, क्योंकि xAI स्वचालित ड्राइविंग और रोबोटैक्सी तकनीक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

पहले के विवाद और कोर्ट का फैसला

बता दें कि पहले भी मस्क का सैलरी पैकेज विवादों में रहा है. 2018 में टेस्ला ने मस्क को 50 बिलियन डॉलर का पैकेज ऑफर किया था, जिसे डेलावेयर की अदालत ने शेयरधारकों के लिए अन्यायपूर्ण बताकर रद्द कर दिया था. इसके बावजूद, अगस्त 2025 में टेस्ला ने मस्क को 29 बिलियन डॉलर के 9.6 करोड़ सशर्त शेयर दिए. नए पैकेज को लेकर भी शेयरधारकों की राय बंटी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Sleeper: छठ पर रेलवे की बड़ी सौगात, दिल्ली से बिहार के बीच चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

मस्क की संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 5 सितंबर 2025 तक मस्क की कुल संपत्ति 378 बिलियन डॉलर है, जो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनाती है. अगर मस्क इस सैलरी पैकेज की शर्तें पूरी करते हैं, तो उनकी संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है, जिससे वे दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं. मस्क का प्रभाव टेस्ला, स्पेसएक्स, xAI और X जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है.

Exit mobile version