EPFO: भारत में सभी नौकरीपेशा लोगों का PF अकाउंट होता है. इसे EPFO चलाता है और इसे सेविंग्स का एक सुरक्षित जरिया जाता है. इसमें हर महीने नौकरीपेशा लोगों की सैलरी का 12% PF अकाउंट में जाता है और इसके साथ लोगों के बराबर का हिस्सी ही कंपनी भी जमा करती है. यही नहीं, इसी फंड से रिटायरमेंट के समय पेंशन का भी लाभ मिलता है. लेकिन कई लोग नौकरी बदलते ही PF का पैसा निकाल लेते हैं. यह आदत आपके लिए भविष्य में भारी नुकसान का कारण बन सकती है.
गवा सकते हैं कंपाउंडिंग का मौका
EPF पर इस साल 8.25% ब्याज मिल रहा है. इसमें खास बात यह है कि ब्याज एसआईपी की तरह कंपाउंड होकर मिलता है. जितना ज्यादा समय तक आपका पैसा खाते में रहेगा, उतना ज्यादा ही फायदा होगा. अगर आप नौकरी बदलने पर पैसा निकाल लेते हैं, तो यह कंपाउंडिंग का फायदा नहीं मिलता है. लंबे समय में जो रकम लाखों में बदल सकती थी, वह समय से पहले निकासी के कारण छोटी होकर रह जाती है. इसके साथ अगर आप 5 साल तक पीएफ का पैसा नहीं निकालते हैं, तो आपको टेस्ट नहीं देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Sone ka Bhav: 20 साल में सोना ने दिया 1200 प्रतिशत का रिटर्न, 1 किलो चांदी का भाव हुआ इतने रुपये
अकाउंट को करा लें ट्रांसफर
नौकरी बदलते समय आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है कि आप अपने पुराने PF अकाउंट को नई कंपनी में ट्रांसफर करा लें. यह प्रोसेस बेहद आसान है. आप केवल UAN पोर्टल पर कुछ क्लिक करके आसानी अकाउंट ट्रांसफर करा सकते है. ऐसा करने से बैलेंस और ब्याज लगातार जुड़ते रहते हैं और रिटायरमेंट के समय कंपाउंडिंग के बाद आपके पास एक मजबूत फंड बन जाता है.
