FD Rates: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को हमेशा से सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद माध्यम माना जाता रहा है. ब्याज दरों में आई तेजी के चलते अब कई बड़े और छोटे बैंक ग्राहकों को 7.5% या उससे भी अधिक तक का आकर्षक ब्याज दे रहे हैं, खासकर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए. अगर आपका पैसा भी बैंक में एफडी के रूप में रखा है, तो यह जानने का सही समय है कि आपका बैंक आपको कितना रिटर्न दे रहा है!
स्मॉल फाइनेंस बैंक: रिटर्न के मामले में सबसे आगे
स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) आम तौर पर, बड़े बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दरें प्रदान करते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, ये दरें 7.5% से भी अधिक हो सकती हैं. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों को 7.65% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 8.10% तक ब्याज मिल रहा है. वहीं, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों को 7.40% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% तक ब्याज मिल रहा है. स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर DICGC के तहत बीमा मिलता है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस से लेकर छठ तक भीड़ ने तोड़े सारे रिकार्ड, 10 दिन में 7 लाख से ज्यादा यात्रियों ने रायपुर स्टेशन से किया सफर
प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक
देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक सुरक्षा के मामले में सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. यहां भी वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक दरें मिल रही हैं, जो कुछ मामलों में 7% का आंकड़ा पार कर जाती हैं. HDFC बैंक आम नागरिकों को 7.00% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% तक ब्याज मिल रहा है. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक आम नागरिकों को 6.50% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% तक ब्याज मिल रहा है.
