Vistaar NEWS

लगातार तीसरे महीने सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए दिल्ली से चेन्नई तक नए रेट

Gas Cylinder Price

घट गए गैस सिलेंडर के दाम

Gas Cylinder Price: जून का महीना शुरू होते ही देशवासियों के लिए खुशखबरी आ गई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार तीसरे महीने कटौती हुई है, जिससे व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो आम लोगों के लिए भी स्थिरता की खबर लाया है. आइए, जानते हैं कि देश के चार बड़े शहरों में गैस सिलेंडर के दाम अब क्या हैं और कितनी राहत मिली है.

तीन महीने में 80 रुपये से ज्यादा की बचत

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में मार्च से लेकर अब तक 80 रुपये से ज्यादा की कमी आई है. इस बार जून में कीमतों में मामूली बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन बीते तीन महीनों की कटौती ने व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

दिल्ली: इस बार 24 रुपये की बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,723.50 रुपये है. लेकिन तीन महीने में कुल 79.5 रुपये की कमी दर्ज की गई.

कोलकाता: यहां 25.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई, और अब दाम 1,826 रुपये है. तीन महीनों में 87 रुपये की सबसे बड़ी कटौती यहीं हुई.

मुंबई: 24.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद कीमत 1,674.50 रुपये है. तीन महीने में 81 रुपये की राहत मिली.


चेन्नई: 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दाम 1,881 रुपये है. तीन महीने में 84 रुपये की कमी आई.

यह कटौती होटल, रेस्तरां और छोटे उद्योगों के लिए बड़ा फायदा लेकर आई है, क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें अब 1,900 रुपये से नीचे हैं.

यह भी पढ़ें: कब आएगी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त? देशभर के करोंड़ो किसान कर रहे इंतजार

घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, और तब से कीमतें स्थिर हैं. यानी रसोई का बजट अभी डगमगाएगा नहीं. देश के प्रमुख शहरों में घरेलू सिलेंडर के मौजूदा दाम इस तरह हैं.

दिल्ली: 853 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
चेन्नई: 868.50 रुपये

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार कटौती से छोटे व्यापारियों को राहत मिली है, जो उनकी लागत कम करेगी. वहीं, घरेलू सिलेंडर की स्थिर कीमतें आम परिवारों के लिए सुकून की बात है. यह बदलाव दिखाता है कि सरकार और तेल कंपनियां महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश में हैं.
तो, अगर आप व्यापारी हैं तो कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में राहत आपके बिजनेस को आसान बनाएगी, और अगर आप घर चलाते हैं तो रसोई का खर्च अभी स्थिर रहेगा.

Exit mobile version