Vistaar NEWS

Gold Rate Today: दिवाली के बाद सोना हुआ और सस्ता, मुंबई-दिल्ली से लेकर भोपाल-रायपुर तक जानें क्या है गोल्ड के रेट

gold-prices-today-october-27-india

आज फिर आई सोने में गिरावट

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इन्वेस्टर्स और आम खरीदारों के चेहरों पर खुशी की लहर आ गई है. बता दें कि अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड हाई के बाद, सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

आज सोने की कीमतों में लगभग 2300 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु के साथ-साथ मध्य प्रदेश (एमपी) और छत्तीसगढ़ (सीजी) में भी सोने के दाम नीचे आ गए हैं. त्योहारों और शादी-ब्याह के सीजन से पहले यह लोगों के लिए सोना खरीदने का शानदार मौका है.

प्रमुख शहरों में सोने का भाव (10 ग्राम)

देश के प्रमुख शहरों में आज (28 अक्टूबर) 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव कुछ ऐसे है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,15,140 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,25,610 है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,15,290 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,25,760 है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ के रायपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,14,790 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,25,170 है.

यह भी पढ़ें: Amazon Layoff: अमेजन में 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की होगी छुट्टी, कोविड के बाद सबसे बड़ी छंटनी

कीमतों में गिरावट के मुख्य कारण

सोने की कीमतों में आई इस तेज गिरावट के पीछे ग्लोबल और घरेलू दोनों तरह के कारण जिम्मेदार हैं. सोने की कीमतें हाल ही में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं. ऐसे में कई इन्वेस्टर्स ने ऊंचे दामों पर अपना सोना बेचकर मुनाफा कमाना शुरू कर दिया, जिससे बाजार में सोना बढ़ गया और दाम नीचे आए.

Exit mobile version