Vistaar NEWS

Gold Rate 2025: इस देश की पॉलिसी ने गोल्ड को बना दिया महंगा, 1 लाख 21 हजार रुपये के पार पहुंची कीमत

Gold Rate Today 7 October 2025

सांकेतिक तस्‍वीर

Gold Rate 2025 Today Price: सोना दिन-प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है. इसके दामों में कोई कमी नजर नहीं आ रही बल्कि तेज रफ्तार से और महंगा होता दिख रहा है. भारत में सोना लगातार छठवें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के 1 लाख 21 हजार रुपये पहुंच चुका है, जो अब तक का सबसे हाई लेवल रिकॉर्ड माना जा रहा है. ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि सोने के दामों में इतनी उछाल क्यों आ रही है? सोने के बढ़ते दामों की असली वजह के लिए एक देश की नीतियों में बदलाव को मुख्य माना जा रहा है.

अमेरिका में शटडाउन के कारण गोल्‍ड महंगा

अमेरिका में जारी शटडाउन के कारण वहां की सरकारी सेवाएं ठप पड़ी हैं, जिसका असर अब वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है. अमेरिकी डॉलर में लगातार कमजोरी के चलते निवेशकों का रुख सोने की ओर बढ़ गया है. शटडाउन की वजह से महंगाई और मंदी को लेकर दुनिया भर में निवेशक सतर्क हैं, जिससे गोल्ड के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

टैरिफ वार से बाजार में असमानता

फेडरल रिजर्व की अक्टूबर में होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी सोने की कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. इसके अलावा, अमेरिका द्वारा टैरिफ और विदेशी व्यापार नीतियों में लगातार किए जा रहे बदलावों से बाजार में असमानता बढ़ी है, जिसने गोल्ड को और मजबूत बनाया है. वहीं, कुछ देशों में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव और त्योहारी सीजन की खरीदारी ने भी पीली धातु के प्रति निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है.

डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट

डॉलर इंडेक्स इस साल अब तक करीब 9.51% गिर चुका है, जो 2017 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. तीन साल पहले 110.18 के उच्चतम स्तर को छूने वाला यह इंडेक्स अब 98.20 पर कारोबार कर रहा है. इसके विपरीत, एमसीएक्स पर सोने की कीमत इस साल 50% से अधिक चढ़ चुकी है और आज यह 1,20,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. पिछला बंद भाव 1,20,249 रुपये था, जिससे सोना आज 651 रुपये मजबूत हुआ.

ये भी पढे़ं- किस देश में है सोने का खजाना, RBI के पास कितना है सोना? वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में खुलासा

देश के बड़े शहरों में सोने का दाम

शहरवार कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की दर 1,22,070 रुपये और 22 कैरेट की 1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 1,22,020 रुपये और 22 कैरेट 1,11,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अहमदाबाद में 24 कैरेट की कीमत 1,22,070 रुपये और 22 कैरेट की 1,11,900 रुपये है. चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड 1,22,180 रुपये और 22 कैरेट 1,12,000 रुपये पर है, जबकि पटना और लखनऊ दोनों जगह 24 कैरेट गोल्ड 1,22,070 रुपये और 22 कैरेट 1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध है.

Exit mobile version