Gold-Silver Rates: पिछले कुछ महीनों में सोना-चांदी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. लगातार बढ़ती कीमतों के बीच साल के अंत में कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब एक बार फिर बाजार में उछाल आया है. सोमवार को मॉर्केट खुलने के पहले दिन ही सोना और चांदी दोनों ने जबरदस्त तेजी दिखाई. सोना में 2400 रुपए तो चांदी में 13,000 रुपए का उछाल आया. सोना-चांदी में बढ़ती कीमतों की वजह क्या है यहां जानिए?
अचानक से कब बढ़ते हैं सोने-चांदी के रेट
जब भी ग्लोबल टेंशन बढ़ती है यानी कि कुछ देशों में तनाव की स्थिति बन जाती है तो ऐसे में निवेशक सेफ जोन ढूंढना शुरू कर देते हैं. निवेशक सोना और चांदी को सबसे ज्यादा सेफ जोन मानते हैं. ऐसे में जब अचानक से सोना और चांदी की मांग बढ़ने लगती है तो कीमत में उछाल अपने आप आ जाता है. हाल ही में जो चांदी की कीमत बढ़ी हुई है, उसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव माना जा रहा है. हालांकि, 13, 000 रुपए की बढ़ोत्तरी के बावजूद भी चांदी अभी अपने ऑल टाइम हाई को नहीं पार कर पाई है.
कितनी बढ़ी सोने-चांदी की कीमत?
1 किलोग्राम चांदी की कीमत शुक्रवार को 2,36,316 रही, लेकिन सोमवार को मार्केट खुलते ही जबरदस्त उछाल देखने को मिली. आज चांदी ने 2,50,000 रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई है. यानी 13 हजार रुपए से ज्यादा का उछाल आया. चांदी के साथ ही सोना भी ज्यादा पीछे नहीं रहा. उसमें शुक्रवार के बाद आज 2400 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को सोने की कीमत 1,35,761 रही, जो आज सोमवार को 1,38,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई.
ये भी पढ़ेंः ‘भारत पर टैरिफ और ज्यादा बढ़ा सकते हैं…’, रूसी तेल को लेकर ट्रंप की नई धमकी
सोने-चांदी की कीमत बढ़ने की पहले से थी आशंका
जब अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर स्ट्राइक कर उसके राष्ट्रपति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर अपने देश ले जाया गया. तो एक्सपर्टों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि सोमवार को मार्केट उछाल के साथ ही खुलेगा. हालांकि हुआ भी वैसा ही. इसके साथ ही कच्चे तेल और गैसोलीन की कीमतों पर जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है.
