Vistaar NEWS

Google Gemini 3 हुआ लॉन्च, AI की दुनिया में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ मॉडल

Google Gemini 3 AI model launch event banner showing new multimodal capabilities

Gemini 3

Gemini 3 Launch: Google ने AI की दुनिया में अपने नए मॉडल के साथ धूम मचा दी है. कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी का नया और सबसे पॉवरफुल वर्जन, Gemini 3 लॉन्च कर दिया है. यह नया मॉडल पिछले वर्जन Gemini 2.5 के सात महीने बाद ही आया है. यह मॉडल, Google के CEO सुंदर पिचाई के अनुसार, “मल्टीमॉडल समझ के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मॉडल” है.

क्या है Google Gemini 3?

Gemini 3 अब तक का सबसे विकसित लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है. इसे अब तक का पॉवरफुल मॉडल माना जा रहा है. इसे एडवांस्ड रीज़निंग और डीप थिंकिंग के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसके चलते यह कॉम्पलैक्स प्रॉब्लम्स को पहले से कहीं बेहतर ढंग से समझ सकता है. इसने ओपनएआई और क्लॉड के टॉप मॉडल्स के कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है.

फिलहाल गूगल ने इस नए मॉडल के 3 Pro और 3 Deep Think दो वर्जन लॉन्च किए हैं. 3 Pro सभी यूज़र्स के लिए Gemini ऐप और Google Search के AI मोड में धीरे-धीरे रोलआउट होना शुरू हो गया है. वहीं, Gemini 3 Deep Think सबसे एडवांस्ड वर्डन है, जो केवल अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है.

Gemini 3 की खूबियां

Gemini 3 केवल टेक्स्ट तक ही लिमिटेड नहीं है. यह अब तक का सबसे बेहतरीन मल्टीमॉडल AI है. इसका मतलब है कि यह नया मॉडल एक साथ कई तरह के डेटा को प्रोसेस कर सकता है.
इसमें आप टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो और कोड को एक साथ प्रोसेस कर सकते हैं. अगर अब आप किसी वीडियो को अपलोड करके कई तरह की जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cloudflare Crash Explained: जानें क्या है Cloudflare? जिसने कई वेबसाइट को कर दिया पूरी तरह ठप्प

Exit mobile version