Google Meet Down: आज सुबह भारत में गूगल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस, Google Meet के अचानक ठप हो जाने से हजारों यूज़र्स को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस आउटेज के चलते बड़े कॉर्पोरेट के कामकाज, ऑनलाइन क्लासेज और वर्चुअल इंटरव्यूज पूरी तरह ठप हो गए. यूजर्स मीटिंग लिंक पर क्लिक करने के बाद भी कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे और स्क्रीन पर “502 Error” जैसे मैसेज दिख रहे थे.
क्या हुई समस्या?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस आउटेज की शुरुआत करीब 11:30 बजे हुई. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector पर अचानक गूगल मीट से जुड़ी शिकायतों की संक्या बढ़ गई. जहां 1700 से भई ज्यादा लोगों ने सही से गुगल मीच इस्तेमाल ना कर पाने की रिपोर्ट की. भारत में यह आउटेज किसी एक रीजन तक लिमिटेड नहीं था. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़ी मेट्रोसिटीज से आउटेज की सबसे ज्यादा रिपोर्ट की गईं है. कॉर्पोरेट से लेकर स्कूलों तक हर जगह इस आउटेज का असर देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
जैसे ही सर्विस डाउन हुई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #GoogleMeetDown ट्रेंड करने लगा. लोग स्क्रीनशॉट्स शेयर कर अपनी परेशानी साझा करने लगे. एक यूज़र ने लिखा, “मेरा इंटरव्यू था और ठीक उसी वक्त गूगल मीट ने काम करना बंद कर दिया.” वहीं, कुछ लोगों ने इस पर मीम्स भी शेयर किए, जिसमें वर्क-फ्रॉम-होम कर रहे लोगों को काम से मिली राहत के बारे बात की गई.
गूगल ने क्या कहा?
गूगल ने अपने Workspace Status Dashboard पर समस्या को स्वीकार किया है. कंपनी ने कहा कि वे एशियन रीजन में meet.google.com लोड करने में आ रही परेशानियों की जानकारी है. हालांकि, अभी तक इस आउटेज के तकनीकी कारणों की जानकारी नहीं दी है.
