Digital Address System: आपके आधार कार्ड और यूपीआई ने तो डिजिटल इंडिया की शान बढ़ाई ही, अब सरकार एक और गेम-चेंजर कदम उठाने जा रही है. जल्द ही आपके घर को भी एक यूनिक डिजिटल आईडी मिलने वाली है. जी हां, अब हर घर का पता होगा बिल्कुल अनोखा, जैसे आपका आधार नंबर. इससे ना सिर्फ आपका पता ढूंढना आसान होगा, बल्कि कूरियर, फूड डिलिवरी से लेकर सरकारी कामों तक में गलतियों का झंझट खत्म हो जाएगा.
क्या है ये नया डिजिटल पता सिस्टम?
सरकार चाहती है कि देश में हर घर और जगह का पता डिजिटल तरीके से रजिस्टर हो. अभी तक हमारे यहां कोई ऐसा सिस्टम नहीं है, जिससे पते को एकदम सटीक ढूंढा जा सके. कई बार लोग गलत या अधूरा पता लिख देते हैं, जिससे कूरियर गलत जगह पहुंच जाता है या सरकारी कागजात में दिक्कत आती है. इस नए सिस्टम में हर पते को एक खास नंबर मिलेगा, जो बिल्कुल आधार की तरह यूनिक होगा. इससे पते को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा.
क्यों जरूरी है ये सिस्टम?
आजकल कंपनियां आपके पते का डेटा आसानी से शेयर कर देती हैं, जिससे प्राइवेसी को खतरा होता है. इस नए सिस्टम से आपका पता सुरक्षित रहेगा और बिना इजाजत कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. साथ ही, ये सिस्टम कूरियर, फूड डिलिवरी, लोन और सरकारी सेवाओं को और सटीक बनाएगा. एक अनुमान के मुताबिक, गलत पतों की वजह से हर साल देश में 10-14 अरब रुपये का नुकसान होता है, जो हमारी जीडीपी का 0.5% है. इस सिस्टम से ये खर्चा भी बचेगा.
कैसे काम करेगा ये सिस्टम?
इस डिजिटल सिस्टम में पते को रजिस्टर करने का एक स्टैंडर्ड तरीका होगा. लोग अक्सर अपना पता अलग-अलग तरीके से लिखते हैं, जिससे दिक्कत होती है. अब एक तय फॉर्मेट में पता लिखा जाएगा, जिसे डिजिटल तरीके से वेरिफाई किया जा सकेगा. इससे डिलिवरी से लेकर सरकारी काम तक, सब कुछ आसान और तेज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, 117 साल पुराने कानून में बदलाव की तैयारी
कब आएगा ये सिस्टम?
इस प्रोजेक्ट पर डाक विभाग काम कर रहा है और इसे प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे देख रहा है. जल्द ही इसका ड्राफ्ट जनता के सुझावों के लिए जारी होगा. इस साल के अंत तक इसका फाइनल वर्जन तैयार हो सकता है. इतना ही नहीं, संसद के शीतकालीन सत्र में इसे लेकर एक नया कानून भी पास हो सकता है, जो इस सिस्टम को चलाने के लिए एक खास अथॉरिटी बनाएगा.
क्या होगा फायदा?
सटीकता: पते की गलतियों का झंझट खत्म.
प्राइवेसी: आपका पता सुरक्षित, कोई बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
सुविधा: कूरियर, फूड डिलिवरी, और सरकारी काम होंगे और आसान.
बचत: गलत पतों से होने वाला अरबों का नुकसान रुकेगा.
ये नया डिजिटल पता सिस्टम डिजिटल इंडिया को और मजबूत करने वाला है. अब ना सिर्फ आपकी, बल्कि आपके घर की भी एक यूनिक पहचान होगी. तो तैयार रहिए, क्योंकि जल्द ही आपके घर का ‘आधार’ बनने वाला है.
