Whatsapp: अगर आप भी अपने वर्कप्लेस पर व्हाट्सऐप लॉगिन करते हैं. तो सावधान हो जाइए. इससे कंपनी को आपके पर्सनल चैट्स और जानकारी का एक्सेस मिल सकता है. सरकार ने हाल ही में इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें वर्कप्लेस पर पर्सनल व्हाट्सऐप को लॉगिन करने से बचने के लिए कहा है. ऐसा करने से आपकी पर्सनल जानकारी भी कंपनी को मिल सकती है.
व्हाट्सऐप लॉगिन से बचने की दी सलाह
सरकार ने इस एडवाइजरी में सभी लोगों को व्हाट्सऐप वेब को वर्कप्लेस बचने की सलाह दी है. इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस (आईएसईए) विंग ने चेतावनी दी है कि कॉरपोरेट डिवाइस पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग करने से निजी चैट्स और फाइलों को कंपनी के आईटी विभाग के लोग देख सकते है.
स्क्रीन-मॉनिटरिंग टूल्स, मालवेयर, या ब्राउज़र हाइजैक के जरिए ऐसा किया जा सकता है. यह भी बताया कि ऑफिस वाई-फाई नेटवर्क से डेटा इंटरसेप्शन हो सकता है, जिससे डेटा उल्लंघन, फिशिंग हमले, या मालवेयर संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है, जो पूरे संगठनात्मक नेटवर्क को खतरे में डाल सकता है.
बचने के लिए उठाएं यह कदम
यदि काम पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग करना आवश्यक है, तो आप यह सावधानियां बरतनी होंगी. जब आप डेस्क से दूर जा रहे हों, तो व्हाट्सएप वेब से लॉग आउट करें. अनजान लिंक या अटैचमेंट को खोलने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: 15 रुपये में पार कर सकेंगे टोल बूथ, 15 अगस्त से शुरू हो रही फास्टैग योजना
