Vistaar NEWS

दिल्ली से खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, 6 घंटे में होंगे पवित्र दर्शन

Khatushyam Helicopter Service

खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

Khatushyam Helicopter Service: राजस्थान के दो प्रमुख धार्मिक स्थल खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के भक्तों के लिए अब यात्रा बेहद आसान हो गई है. शनिवार को दिल्ली से दोनों धामों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई, जिसके बाद श्रद्धालु मात्र 6 घंटे में दर्शन कर वापस लौट सकेंगे. इस अवसर पर कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ खाटू श्यामजी पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर मंदिर से 9 किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलीपैड पर उतरा.

कुमार विश्वास ने क्‍या कहा

डॉ. विश्वास ने इसे भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को इन दर्शनों के लिए अलग से योजना बनानी पड़ती थी, लेकिन अब यह सुविधा उन्हें एक ही दिन में दर्शन कर अपने कार्यक्षेत्र में लौटने का अवसर देगी. विश्वास ने इस सेवा को भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य का “उदयकाल” करार दिया.

जानिए यात्रा का किराया और पैकेज

इस हवाई यात्रा का किराया प्रति यात्री 95 हजार रुपये तय किया गया है. पैकेज में लग्जरी हेलीकॉप्टर सफर, वीआईपी दर्शन, होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और सांस्कृतिक जानकारी शामिल है. कंपनी का कहना है कि यह सेवा श्रद्धालुओं को न सिर्फ सुविधा देगी बल्कि उन्हें एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव भी कराएगी.

ये भी पढ़ें-  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निभाया अपना वादा, शिवपुरी के जांबाज युवक गिरिराज को गिफ्ट किया ट्रैक्‍टर, जानें पूरा मामला

सेवा का शेड्यूल और संचालन

दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगी और शाम तक वापसी होगी. खाटू श्यामजी में 52 बीघा पार्किंग क्षेत्र में विशेष हेलीपैड बनाया गया है. यह सेवा स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है. कंपनी का दावा है कि इस यात्रा से श्रद्धालु एक ही सफर में धार्मिक, सांस्कृतिक और लग्जरी अनुभव का आनंद उठा सकेंगे. कंपनी ने भक्‍तों के लिए व्‍हाट्सएप या फोन के माध्‍यम से सीट बुक करने की सुविधा लागु कर रखी है.

Exit mobile version