Vistaar NEWS

फुल टैंक पर 900 KM चलेगी Hero की ये बाइक, 10 हजार के डाउन पेमेंट में ले आइये घर

Hero Glamour 125 cc (file photo)

हीरो ग्लैमर 125 सीसी (फाइल तस्वीर)

Hero Glamour: हीरो की ये बाइक फुल टैंक में 900 किमी चल जाएगी, जी हां हमारे इंडियन मार्केट में लोग कम बजट में माइलेज और लो-मेंटनेस वाली बाइक की हमेशा तलाश में रहते हैं तो अगर आप भी किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं, तो Hero Glamour आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. इतना ही नहीं आप हीरो की इस बाइक को मात्र 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट में फाइनेंस करा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और ये कि इस बाइक को फाइनेंस कराने पर हर महीने कितने रुपये की EMI आपको देनी होगी.

Hero Glamour के फीचर्स और माइलेज

हीरो ग्लैमर 125 सीसी के फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें मॉडर्न ऐज LED हेडलैम्प्स के साथ ही हैजार्ड लाइट का इस्तेमाल किया गया है. बाइक को स्टार्ट या स्टॉप करने के लिए एक स्विच दिया गया है. इसमें लेटेस्ट LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है. और आज की जरूरत के हिसाब से USB चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मिल जाता है.

इंजन की बात करें तो हीरो ग्लैमर में 124.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड OBD2B कंप्लायड इंजन दिया गया है, जो 10.53 PS की पावर 7500 RPM पर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हीरो की इस बाइक में 5-स्पीड गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है. बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटे है और इसका ARAI-सर्टिफाइड माइलेज 65-70 kmpl है यानी इस बाइक का टैंक फुल कराने पर ये 900 किलोमीटर तक भी चलाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Jabalpur Raipur Intercity Express: जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानिए शेड्यूल, रूट और टाइमिंग

कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी ये बाइक?

Hero Glamour के बेस ड्रम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. इसमें एक्स-शोरूम कीमत के अलावा आरटीओ शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट भी शामिल है. बाइक की ऑन-रोड कीमत शहरों और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. अगर इस बाइक को खरीदने के लिए 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट की जाती है, तो आपको 90 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा. उदाहरण के तौर पर 9 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन लेते हैं, तो हर महीने करीब 3 हजार रुपये की EMI देनी होगी.

अगर आप भी इस तरह की कोई बजट बाइक ढूंढ रहे हैं तो हीरो ग्लैमर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Exit mobile version