Vistaar NEWS

Hero Glamour X 125: 90 हजार में क्रूज कंट्रोल, तीन राइडिंग मोड्स और LCD डिस्प्ले के साथ मार्केट में आई स्मार्ट बाइक

Hero Glamour X Bike

Hero Glamour X बाइक

Hero Glamour: हीरो ने अपनी नई ग्लैमर एक्स को लॉन्च किया है, जो 125 CC सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें क्रूज कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स (पावर, रोड, इको) दिए गए हैं. इसमें 124.7 CC का इंजन है जो 11.5 hp की पावर और 65 KMPL का माइलेज देता है. बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस एलसीडी डिस्प्ले, और गियर पोज़िशन एडवाइजरी जैसे फीचर्स भी हैं. इसकी शुरुआती कीमत ₹90,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

हैंडलबार 30 मिमी ज्यादा चौड़ा हुआ है

नई ग्लैमर एक्स में मस्कुलर स्टांस और शार्प कैरेक्टर लाइंस के साथ सिग्नेचर ‘H’ शेप का फुल एलईडी लाइटिंग पैकेज मिलता है. हेडलैंप, इंटिग्रेटेड पोज़िशन लाइट और स्टाइलिश एलईडी टेल लैंप शामिल है. इस बार हीरो ने इसमें एक उंचा टिंटेड विंडस्क्रीन दिया है, लेकिन एक शॉर्ट विंडस्क्रीन भी ऑप्शन में रहेगा. हैंडलबार पहले के मुकाबले 30 मिमी और भी ज्यादा चौड़ा हुआ है. साथ ही सीट को और भी स्पेसियश और कम्फर्टेबल बनाया गया है. सीट की उंचाई को कम करते हुए अब 790 MM कर दिया गया है.

इसमें ABS का ऑप्शन नहीं मिलता

हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस रेगुलर मॉडल की ही तरह 170 मिमी है, इस बार इसमें सीट के नीचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस भी दिया है, जिसमें आप अपने जरूरत के छोटे-मोटे सामान या डॉक्युमेंट रख सकते हैं. बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग का काम 240 मिमी डिस्क और 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स कर देते हैं हालांकि इसमें सिंगल-चैनल ABS का ऑप्शन नहीं मिलता है. जो कि एक एडवांस बाइक होने के नाते एक माइनस पॉइंट हो सकता है

अब क्रूज़ कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड मिलेगा

नई Hero Glamour X में सबसे बड़ा और ख़ास फीचर जो शामिल किया है, वो है क्रूज कंट्रोल. ये 125 CC सेग्मेंट आने वाली पहली बाइक है जिसमें यह फीचर दिया जा रहा है. आमतौर पर ये फीचर प्रीमियम और महंगी बाइक्स में ही देखने को मिलता है. नए राइड-बाय-वायर थ्रॉटल की बदौलत, ग्लैमर एक्स में अब क्रूज़ कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड (पावर, रोड और इको) मिलते हैं.इसके साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अडैप्टिव कलर एलसीडी डिस्प्ले भी है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, गियर पोज़िशन एडवाइजरी और एक एम्बिएंट लाइट सेंसर वाला एडवांस मल्टी-कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बाइक को और भी ख़ास बनाता है.

गियर पोजीसन एडवाइजरी सिस्टम शामिल किया गया

इसमें नए टैक्टाइल स्विचगियर हैं, जिस पर क्रूज कंट्रोल, इंडिकेटर्स और अन्य फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए बटन मिलते हैं. इसमें अब हैज़र्ड स्विच भी दे दिया गया है,जो काफी useful है. इसके अलावा बाइक में 2 टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मिल जायेंगे. क्रूज कंट्रोल के अलावा नई Hero Glamour X में कंपनी ने गियर पोज़िशन एडवाइजरी सिस्टम को भी शामिल किया है. जो कि बाइक के चलते समय राइडर को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर सलाह देता रहेगा कि, कब गियर बदलना है कब नहीं इससे ये हो कि ऐसे राइडर्स जो कम आरपीएम पर ही गियर बदलते हैं या ज्यादा आरपीएम पर भी लो-गियर में बाइक चलाते हैं उनके लिए ये फीचर काफी अच्छा साबित होगा. 

यह भी पढ़ें:PVC Voter Card: अब क्रेडिट कार्ड जैसा होगा वोटर आईडी, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बनवाएं PVC वोटर ID कार्ड

बाइक तकरीबन 65 KMPL तक का माइलेज देगी

इंजन की बात करें तो Glamour X में कंपनी ने वही 124.7 CC का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है जो  11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल जायेगा. एक बढ़िया बात की इसमें किक और सेल्फ-स्टार्ट दोनों मिलेंगे. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक तकरीबन 65 KMPL तक का माइलेज देगी.

शुरुआती कीमत 90,000

5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस नई बाइक की शुरुआती कीमत 90,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का दावा है कि, ये बाजार में उपलब्ध 125 सीसी सेग्मेंट की अब तक की सबसे फ्यूचरिस्टिक बाइक है.

Exit mobile version