Vistaar NEWS

एक आयुष्मान कार्ड से कितनी बार मिल सकता है मुफ्त इलाज, जानें

Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card: पीएम जन आरोग्य योजना के तहत जारी किए जाने वाले आयुष्मान कार्ड ने देश के लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया है. इस कार्ड के माध्यम से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि इस कार्ड से एक व्यक्ति कितनी बार इलाज करवा सकता है? तो आइए जानते हैं इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़े नियम और शर्तें.

इलाज की संख्या पर कोई सीमा नहीं

यह जानना महत्वपूर्ण है कि आयुष्मान कार्ड के तहत एक व्यक्ति कितनी बार मुफ्त इलाज करवा सकता है, इसकी कोई तय संख्या नहीं है. एक ही व्यक्ति साल में जितनी बार चाहे, इलाज करवा सकता है. लेकिन इलाज का कुल खर्च सालाना 5 लाख रुपये की सीमा के भीतर रहे. अगर किसी परिवार में चार सदस्य हैं, तो उन सभी को मिलाकर 5 लाख रुपये की कुल सीमा मिलती है. जब तक यह 5 लाख रुपये की सीमा समाप्त नहीं होती, तब तक परिवार का कोई भी सदस्य इलाज करवा सकता है.

कब नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज?

यदि किसी परिवार का सालाना 5 लाख रुपये का खर्च पूरा हो जाता है, तो उसके बाद उन्हें मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में शेष इलाज का खर्च लाभार्थी को स्वयं वहन करना होगा.

यह भी पढ़ें: AI+ ने लॉन्च किए दो किफायती स्मार्टफोन, 5000 रुपये की कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

क्या-क्या कवर होता है?

आयुष्मान भारत योजना के तहत 1900 से अधिक मेडिकल प्रोसीजर (उपचार) शामिल हैं. इसमें अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और छुट्टी मिलने के बाद 15 दिनों तक के खर्च भी शामिल होते हैं, जैसे कि जांच और दवाइयां. यह योजना कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है, जिसका अर्थ है कि लाभार्थी को अस्पताल में पैसे चुकाने की चिंता नहीं करनी पड़ती.

Exit mobile version