Vistaar NEWS

Tata Sierra on EMI: 1 लाख के डाउन पेमेंट पर खरीदें Tata Sierra, जानिए हर महीने कितने की बनेगी EMI?

Tata Sierra

टाटा सिएरा

Tata Sierra on EMI: भारत के बाजार में आई Tata Sierra को लोग खुब पसंद कर रहे हैं. इसको भारत में अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. ऐसे में यदि आप इस SUV को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि इस कार को सबसे सस्‍ता वेरिएंट आपको कितनी डाउन पेमेंट के साथ मिलेगा? इसके साथ ही भारतीय बाजार में इसकी मौजूदगी और गाड़ी के राइवल्‍स के बारे में भी जानेंगे.

टाटा सिएरा के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है और टॉप मॉडल की कीमत 18.49 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में यदि आप दिल्ली में Tata Sierra Smart Plus 1.5 पेट्रोल बेस माॅडल को खरीदते हैं, तो इसकी किमत आपको ऑन-रोड लगभग 13.44 लाख रुपये पड़ती है. इस किमत में आरटीओ, इंश्‍योरेंस और दूसरे चार्जेस भी शामिल होते हैं. वहीं देश के अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत थोड़ी बदल जाती है.

टाटा सिएरा पर क्‍या है फाइनेंस प्‍लान?

टाटा सिएरा का पावरट्रेन और माइलेज

टाटा सिएरा किन गाड़‍ियों को दे रही टक्‍कर?

ये भी पढे़ं- Budget 2026: क्या 1500 में मिलेगा 3000 वाला टिकट? बजट में सस्ता हो सकता है रेल सफर

Exit mobile version