Fake Loan: आपका आधार कार्ड आजकल पहचान के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन गया है. बैंक खाते खोलने से लेकर लोन लेने तक, हर जगह इसकी जरूरत होती है. लेकिन, इसी वजह से आधार से जुड़े धोखे भी बढ़ गए हैं, जहां कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल करके लोन ले सकता है. आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके आधार से किसी ने कोई फर्जी लोन तो नहीं ले लिया है, और अगर ऐसा हुआ है तो क्या कदम उठाएं.
कैसे पता करें?
अपने आधार से जुड़े लोन की जानकारी हासिल करने का सबसे प्रभावी तरीका अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (CIBIL Report) चेक करना है.
- क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाएं: भारत में मुख्य क्रेडिट ब्यूरो CIBIL, Experian, CRIF High Mark, और Equifax हैं. आप इनमें से किसी भी क्रेडिट ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आमतौर पर, www.cibil.com सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है.
- फ्री क्रेडिट रिपोर्ट के लिए साइन अप करें: वेबसाइट पर आपको ‘फ्री क्रेडिट रिपोर्ट’ या ‘अपना क्रेडिट स्कोर जानें’ जैसा विकल्प मिलेगा.
- अपनी पूरी लोन हिस्ट्री देखें: लॉगिन करने के बाद, आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर पाएंगे. इस रिपोर्ट में आपके नाम पर चल रहे सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी होगी, जिसमें लोन जारी करने वाले बैंक/संस्था का नाम, लोन की राशि, और स्टेटस शामिल होगा.
- संदिग्ध लोन की पहचान करें: अपनी रिपोर्ट को ध्यान से देखें. अगर इसमें आपको कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड दिखाई देता है, जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है या जो आपने नहीं लिया है, तो यह धोखाधड़ी का संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने का है प्लान? अब सोशल मीडिया अकाउंट्स देखकर मिलेगा वीजा, जानें नए नियम
