Vistaar NEWS

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक, पाक का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन

Pakistan

पाकिस्तानी अकाउंट भारत में बैन

Digital Strike: पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान गई, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक डिजिटल स्ट्राइक की है और उसका आधिकारिक X अकाउंट भारत में बैन कर दिया है.

डिजिटल स्ट्राइक के साथ सख्त फैसले

बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की CCS की एक अहम बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान को लेकर पांच बड़े फैसले लिए गए. इन फैसलों में अटारी बॉर्डर को बंद करना और सिंधु जल संधि की समीक्षा शामिल है. अब भारत ने डिजिटल मोर्चे पर भी बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है.

NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त जांच

हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है. बुधवार को एनआईए की टीम श्रीनगर और फिर पहलगाम पहुंची. जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण चैट मिले हैं, जिन्हें डिकोड करने का प्रयास जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी एनआईए के साथ इस जांच में शामिल है.

यह भी पढ़ें: जब-जब घाटी में पाकिस्तान ने की नापाक हरकत, भारत ने दिया है माकूल जवाब, देखें पूरी टाइमलाइन

Exit mobile version