Indian Railway: अगर आप 1 जुलाई, 2025 से भारतीय रेलवे की AC या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको टिकट महंगी पड़ सकती है. भारतीय रेलवे ने AC और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगी. इस बढ़ोतरी से लाखों यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा.
कितना बढ़ा किराया?
रेलवे के अनुसार, AC क्लास और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी श्रेणियों के किराए में इजाफा किया गया है. अब सैकेंड क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को 500 किलोमीटर के सफर में कोई अतिरिक्त कर्च नहीं करना होगा. 500 किलोमीटर के ऊपर प्रति किलोमीटर पर आधा पैसा ज्यादा देना होगा. वहीं, एसी ट्रेनों में अब सफर करने के लिए हर किलोमीटर पर 2 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा. इसके अलावा शहरी ट्रेनों में कुछ बदलाव नहीं किया गया है.
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
किराए में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. रेलवे का कहना है कि लागत में बढोतरी, ट्रेन में नई सुविधाएं और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया है. इसके अलावा, रेलवे में नई तकतीव और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भी फंड की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: बूढ़े माता-पिता को बच्चे करते हैं परेशान तो कोर्ट कर सकता है मदद, बुजुर्ग जान लें अपने काम की बात
यात्रियों पर असर
किराया बढने का सीधा असर उन लाखों पर पड़ेगा जो AC और एक्सप्रेस ट्रेनों का उपयोग करते हैं. विशेष रूप से फेस्टिवल सीजन और छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह एक अतिरिक्त बोझ होगा. हालांकि, किराया बढ़ने से रेलवे की सुविधाओं में सुधार भी देखने को मिलेगा.
