Rudrastra: पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) मंडल ने 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ (Rudrastra Goods Train) का सफल परीक्षण कर भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह मालगाड़ी, जिसमें 354 वैगन और 7 इंजन शामिल हैं, एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस उपलब्धि को रेलवे के नवाचार और दक्षता का प्रतीक बताया और इसका एक वीडियो X पर साझा किया.
‘रुद्रास्त्र’ की तकनीकी
‘रुद्रास्त्र’ को छह खाली बॉक्सन रैक को जोड़कर बनाया गया, जिसमें कुल 354 वैगन शामिल हैं. प्रत्येक वैगन 72 टन माल ढोने की क्षमता रखता है. ट्रेन को संचालित करने के लिए सात इंजन लगाए गए, जिसमें दो इंजन आगे और प्रत्येक 59 वैगनों के बाद एक इंजन जोड़ा गया. यह मालगाड़ी गंजख्वाजा स्टेशन (चंदौली, बिहार) से दोपहर 2:20 बजे रवाना हुई और 209 किलोमीटर की दूरी तय कर गढ़वा रोड (झारखंड) तक 5 घंटे 10 मिनट में पहुंची, जिसकी औसत गति 40.50 किमी प्रति घंटा रही. ट्रेन ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) और सामान्य रेल ट्रैक दोनों पर सफलतापूर्वक परिचालन किया.
पटरी पर दौड़ी देश की सबसे लंबी ट्रेन 'रूद्रास्त्र', 4.5 किमी है ट्रेन की लंबाई, लगाए गए हैं 7 इंजन#IndianRailway #Train #LongestTrain #ViralVideo pic.twitter.com/TpyyHFKAEU
— Vistaar News (@VistaarNews) August 9, 2025
माल ढुलाई में दक्षता और समय की बचत
‘रुद्रास्त्र’ का संचालन भारतीय रेलवे के लिए माल ढुलाई में एक क्रांतिकारी कदम है. इस पहल से समय, श्रम और संसाधनों की उल्लेखनीय बचत होगी. आमतौर पर छह अलग-अलग मालगाड़ियों के लिए अलग-अलग चालक दल और मार्ग निर्धारण की आवश्यकता होती, लेकिन ‘रुद्रास्त्र’ ने एक ही बार में यह कार्य पूरा कर लागत और समय को कम किया. यह ट्रेन डीडीयू मंडल से धनबाद मंडल तक माल की तेजी से लोडिंग और परिवहन को सुगम बनाएगी, जिससे कोयला, स्टील, और सीमेंट जैसे भारी सामानों की ढुलाई में दक्षता बढ़ेगी.
भगवान शिव के नाम पर ‘रुद्रास्त्र’
डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बताया कि सावन के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए इस मालगाड़ी का नाम भगवान शिव के शस्त्र ‘रुद्रास्त्र’ के नाम पर रखा गया. यह नाम न केवल भारतीय संस्कृति से प्रेरित है, बल्कि रेलवे की शक्ति और नवाचार को भी दर्शाता है.
विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर
हालांकि विश्व की सबसे लंबी मालगाड़ी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की BHP आयरन ट्रेन के पास है, जो 7.3 किमी लंबी है और 682 वैगनों के साथ चलती है, ‘रुद्रास्त्र’ ने भारत में सबसे लंबी मालगाड़ी का रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकती है. इस दिशा में प्रयास जारी है और ‘रुद्रास्त्र’ विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की क्षमता रखता है.
यह भी पढ़ें: Kulgam Encounter: कुलगाम में 9 दिन से जारी मुठभेड़ में दो जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर
भविष्य के लिए मील का पत्थर
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि ‘रुद्रास्त्र’ न केवल संसाधनों के बेहतर उपयोग का प्रतीक है, बल्कि यह माल ढुलाई के भविष्य के लिए एक आदर्श मॉडल भी है. यह ट्रेन समय, लागत, और श्रम की बचत कर भारतीय रेलवे को और अधिक किफायती और कुशल बनाएगी. यह उपलब्धि ग्रैंड कॉर्ड रेल सेक्शन, जो डीडीयू से आसनसोल तक जाता है, उस पर भी माल ढुलाई की क्षमता को और बढ़ाएगी.
