Vistaar NEWS

IRCTC New Rule: रेलवे ने आज से बदल दी रिजर्वेशन की टाइमिंग, आधार लिंकिंग वाले यूजर्स के लिए बढ़ी बुकिंग विंडो

IRCTC New Rule

IRCTC New Rule

IRCTC New Rule: रेलवे ने आधार ऑथेंटिकेशन वाले यात्रियों के लिए बुकिंग में बड़े बदलाव किए हैं. इन नए बदलवों के अनुसार, रिजर्व्ड टिकटों की बुकिंग खुलने के पहले दिन के लिए आधार ऑथेंटिकेटिड यूजर्स को प्राथमिकता दी जाएगी. जिससे असली यात्री आसानी से आईआरटीसी के माध्यम से आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. इस नए नियम को तीन फेजों में लागू किया जा रहा है.

रेलवे ने आधार ऑथेंटिकेटिड यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव बुकिंग विंडो को तीन फेजों में लागू करने का निर्णय लिया है. यह नियम केवल IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाने वाली ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा. रेलवे काउंटर से टिकट बुक करने के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इन तीन फेजों में लागू होगा नया नियम

  1. 29 दिसंबर 2025: 4 घंटे की विशेष कविता (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
  2. 05 जनवरी 2026: 8 घंटे की विशेष लिपि (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक)
  3. 12 जनवरी 2026: 16 घंटे की विशेष लिपि (सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक)

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के फायदे

आधार लिंक करने के बाद आप एक महीने में 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं. मास्टर लिस्ट में आधार ऑथेंटिकेश वाले यात्रियों की जानकारी पहले से होने के कारण बुकिंग के समय डेटा मैन्युअल नहीं भरना पड़ता. यह सिस्टम जाली अकाउंट्स और बॉट्स को रोकता है, जिससे असली यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: Croma में मची है लूट! इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर मिल रहा है 60% तक का भारी डिस्काउंट

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?

अगर आपने अभी तक अपना आधार आईआरटीसी से लिंक नहीं किया है, तो इन स्टेप्स को फोटो कर आसानी से कर सकते हैं:

  1. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाएं और लॉगिन करें.
    2.होमपेज पर ‘माई अकाउंट’ सेक्शन में ग्राहक ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करें.
  2. अपना नाम और 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
  3. आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आए, उसे दर्ज कर सबमिट करें.
  4. आपकी प्रोफाइल पर ग्रीन टिक (सत्यापित) दिखाई देने पर वे सफल होते हैं.
Exit mobile version