Vistaar NEWS

Trains Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें! अगले तीन दिन तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, जानिए क्या है वजह

Train

अगले तीन दिन तक कैंसिल रहेंगी कुछ ट्रेनें

Trains Cancelled: रेलवे आने-जाने का एक ऐसा साधन है, जिससे भारत में रोजाना लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनें चलाता है. वर्तमान में देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है, जिसका असर रेल संचालन पर भी दिख रहा है. घने कोहरे और मौसम में बदलाव के कारण कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलाई जा रही हैं. इसी बीच टाटानगर रेल मंडल ने सुरक्षा कारणों से अगले तीन दिनों के लिए कई MEMU और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द (Cancel) करने का निर्णय लिया है.

किस वजह से ट्रेनें हुई कैंसिल?

रेलवे विभाग के अनुसार, टाटानगर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ MEMU और पैसेंजर ट्रेनें 7 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक (तीन दिनों के लिए) रद्द रहेंगी. रेलवे ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कुछ सेक्शन सर्दियों के दिनों में बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. यहां जंगल से सटे ट्रैक पर लगातार जंगली हाथियों का आवागमन देखने को मिल रहा है. वहीं कई बार हाथी अचानक रेलवे लाइन पर आ जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसी स्थिति (Situation) में नियमित ट्रेन संचालन जारी रखना यात्रियों और वन्यजीवों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. इसी खतरे को देखते हुए रेलवे ने अस्थायी रूप से MEMU और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं रेलवे विभाग का कहना है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलने लगेंगी. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा करने से पहले एक बार ट्रेन की जानकारी और स्टेटस जरूर चेक कर लें.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ऑनलाइन टिकट बुक करने पर मिलेगी 3% की छूट, जानिए कैसे?

कौन सी ट्रेनें हुई कैंसिल?

Exit mobile version