iPhone Fold: स्मार्टफोन की दुनिया में ऐप्पल हमेशा “देर से आओ, पर दुरुस्त आओ” की नीति पर चलता है. जहां सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां पहले से ही फोल्डेबल मार्केट में अपनी जगह बना चुकी हैं, वहीं ऐप्पल अब अपने iPhone Fold के साथ इस सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है. एप्पल का यह नया फोल्डेबल फोन 2nm प्रोसेस पर आधारित A20 चिप के साथ आएगा, जो AI टास्क को तेजी से हैंडल कर सकेगा.
‘क्रीज-फ्री’ अनुभव पर फोकस
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल का सबसे बड़ा फोकस स्क्रीन के बीच में आने वाली लाइन को खत्म करने पर है. लीक्स की मानें तो, इसमें 7.58 इंच का बड़ा इंटरनल डिस्प्ले होगा और बाहर का 5.25 इंच का डिस्प्ले होगा. ऐप्पल ‘लिक्विड मेटल’ और कॉर्निंग ग्लास का उपयोग कर रहा है ताकि स्क्रीन मुड़ने पर कोई निशान न दिखे.
बड़े बदलावों की तैयारी
इस बार ऐप्पल कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकता है, जो प्रो मॉडल्स से अलग होंगे. पतले डिज़ाइन को बनाए रखने के लिए ऐप्पल फेस आईडी की जगह पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकता है. कहा जा रहा है कि अंदर के बड़े डिस्प्ले पर कोई ‘नॉच’ या ‘होल-पंच’ नहीं होगा, कैमरा स्क्रीन के नीचे छिपा होगा. पीछे की तरफ बड़े सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसे इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस कॉल्स के लिए TRAI की नई 1600 सीरीज, अब फर्जी कॉल पहचानना होगा आसान
कितनी होई कीमत?
एप्पल फोल्ड से जुड़ी शुरुआती लीक्स से पता लग रहा है कि कंपनी इस नए फोन को अगले साल सितंबर में नई 18 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकती है. यह अब तक का सबसे महंगा आईफोन हो सकता है. लीक्स के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत $1,999 से $2,399 (लगभग 1.70 लाख से 2.15 लाख रुपये) के बीच हो सकती है.
